Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News : चुनाव से पहले माकपोल की तैयारी, नगर निगम व कोल तहसील के निकायों की धनीपुर मंडी में होगी मतगणना

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 07:10 AM (IST)

    Aligarh News अलीगढ़ में निकाय चुनाव से पहले माक पोल की तैयारी चल रही है। इसके लिए शुक्रवार को डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्‍यक्षता में कलेक्‍ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इसमें 21 नवंबर तब बूथों के निर्धारण के निर्देश दिए गए।

    Hero Image
    निकाय चुनाव से पहले डीएम ने बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh News : डीएम इंद्र विक्रम सिंह (Indra Vikram Singh) की अध्यक्षता में शुक्रवार को निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें डीएम ने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए 21 नवंबर तक सभी निकायों में मतदान केंद्र व बूथों का निर्धारण कर लिया जाए। नगर निगम क्षेत्र में एक बूथ पर 1500 व नगर पालिका व नगर पंचायतों में 1200 मतदाताओं का निर्धारण किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम नामांकन की तैयारी कर लें

    एक केंद्र पर आठ से अधिक बूथों की सुरक्षा व्यवस्था समिति बनाकर तय की जाए। सभी बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय, फर्नीचर की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। नगर निगम क्षेत्र में ईवीएम व नगर पालिका नगर पंचायतों में पोस्टल बैलेट से चुनाव होगा। संवेदनशील बूथों की गहन समीक्षा करते हुए असलहा जमा कराए जाएं। एसडीएम नामांकन को लेकर तैयारी कर लें। नगर निगम क्षेत्र में 10, कोल में 12, खैर में नौ,गभाना में आठ, अतरौली में पांच एवं तहसील इगलास में चार कक्षों की व्यवस्था की जाए। चुनाव में प्रयोग होने वाले हल्के व भारी वाहनों का 25 नवंबर तक रूटचार्ट तय कर लिया जाए।

    Krishna International School में होगा प्रशिक्षण

    नगर निगम व कोल तहसील में आने वाले निकाय जलाली, पिलखना, विजयगढ़, कौड़ियागंज की मतगणना धनीपुर मंडी में होगी। अन्य निकायों का तहसील स्तर पर ही मतगणना होगी। 25 नवंबर तक इसके लिए स्थल तय होना है। सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि जिले में 15743 कार्मिकों के सापेक्ष 14435 कार्मिकों का डाटा फीड किया जा चुका है। मतदान कार्मिकों का प्रथम एवं द्वितीय प्रशिक्षण कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में किया जाना प्रस्तावित है। नगर निगम में कुल 2110 कंट्रोल यूनिट में से 115 व 4405 बैलेट यूनिट में 22 खराब मिली हैं। अब 1995 कंट्रोल यूनिट व 4383 बैलेट यूनिट एफएलसी एवं साफ्टवेयर पर फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। माक पोल कराने की तैयारी चल रही है। इस मौके पर सीडीओ अंकित खंडेलवाल, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, सहयक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार समेत अन्‍य मौजूद रहे।

    इसे भी पढ़ें : Aligarh News : बदहाल है दिल्‍ली-कानपुर राष्‍ट्रीय राजमार्ग, गड्ढों का दर्द झेल रहे वाहन