Move to Jagran APP

Aligarh News: राशन, वैक्सीन और पीएम आवास के सहारे चुनाव की तैयारी, भाजपा बना रही रणनीति

BJP Making Strategy सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी योजनाओं के सहारे चुनावी चाल चलने का भरकस प्रयास किया। उन्होंने योजनाओं का नाम लेकर लोगों से सीधे जुड़ने का प्रयास किया। लोगों को लाभार्थियों की संख्या व योजनाओं के फायदे बताए।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Sat, 26 Nov 2022 10:42 AM (IST)Updated: Sat, 26 Nov 2022 10:42 AM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी योजनाओं के सहारे चुनावी चाल चलने का भरकस प्रयास किया।

अलीगढ़, संदीप सक्‍सेना। अलीगढ़ की कुल आबादी के 70 प्रतिशत से अधिक लोग किसी ने किसी माध्यम से इन दिनों सरकारी योजनाओं का लाभ पा रहे हैं। कोई राशन पा रहा है तो कोई आयुष्मान योजना से जुड़ा है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सरकारी योजनाओं के सहारे प्रबुद्धजन सम्मेलन में चुनावी चाल चलने का भरकस प्रयास किया। उन्होंने योजनाओं का नाम लेकर लोगों से सीधे जुड़ने का प्रयास किया। लोगों को लाभार्थियों की संख्या व योजनाओं के फायदे बताए।

30 हजार परिवारों को मिला लाभ

मौजूदा समय में जिले की आबादी 42 लाख के करीब है।इनमें से 27 लाख के करीब लोग सार्वजनिक राशन वितरण प्रणाली के तहत राशन पा रहे हैं। इसके अलावा 10 लाख के करीब लोग आयुष्मान योजना के तहत जुड़े हैं।साढ़े तीन लाख से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान स्म्मान निधि मिल रहा है। डेढ़ लाख के करीब परिवार पीएम स्वनिधि योजना से जुड़े हैं। 30 हजार के करीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिल चुका है। डेढ़ लाख के करीब परिवारों को उज्जवला योजना का लाभ दिया है।

आयुष्‍मान योजना का दिया लाभ

31 लाख के करीब लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई गई है।ऐसे में अब सीएम योगी ने इन योजनाओं को गुणगान कर लोगों से जुड़ने का प्रयास किया। उन्होंने सभी योजनाओं के बारे में विस्तार बताया औ फायदे भी गिनाए। युवाओं को अच्छी शिक्षा के लिए स्मार्टफोन टेबलेट वितरित के बारे भी में जानकारी दी। कोरोना काल में राशन, आवास व फ्री में वैक्सीन दी गई। उज्ज्वला व आयुष्मान में लाभ दिया गया। स्वामित्व व स्वनिधि योजना में लाभ दिया गया।

अलीगढ़ में निवेश को तैयार रहें उद्यमी

सीएम योगी ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ ही उद्यमियों से भी जुड़ने का प्रयास किया।उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के कार्यकाल में ताला नगरी बनाकर अलीगढ़ के हार्डवेयर व्यवसाय को विकास के मार्ग पर ले जाया गया। अब फरवरी में प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट होना है। इसकी तैयारी हो चुकी है। प्रदेश में कोई व्यापारी अपना उद्योग लगाए तो उद्योग और उसके निवेश की गारंटी प्रदेश सरकार देगी। जिले में भी उद्यमी निवेश को तैयार रहें। चिकित्सक से लेकर उद्योग अपने प्रोजेक्ट शुरू करें। युवाओं को रोजगार देने के लिए डिफेंस कॉरिडोर रोड बनाया जा रहा है अलीगढ़ अब हार्डवेयर और ताला व्यवसाय के साथ ही डिफेंस कारिडोर में सेना के लिए उपयोग करने वाले हथियार बनेंगे।

इन लाभार्थियों को बांटे गए स्वीकृति प्रमाण पत्र

सीएम योगी ने कार्यक्रम में मानवी एवं गुरूभद्र नाम के दो बच्चों को अन्नप्राशन कराया। इसके अलावा गर्भवती महिला सरिता की गोदभराई की। दिलीप कुमार, लक्ष्मी देवी, सुशीला, कमलेशर एवं मुख्तार सिंह को पीएम आवास की चाबी दी गई। प्रधानमंत्री स्वनिधि निधि योजना के तहत गोवर्धन, ज्योति शर्मा, तनुज कश्यप, आशा देवी एवं ममता जैन को 50-50 हजार रूपये के प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत विदीशा वार्ष्णेय को 4000 रूपये मासिक एवं वैभव वार्ष्णेय को 2500 रूपये मासिक किस्त प्रदान की गईं। कैलाश चन्द्र एवं कुमारी चंचल को स्मार्टफोन,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में नितिन कुमार हरियाना को 50 लाख, ओडीओपी में संजय गौड़ को 40 लाख रुपये का डेमा चेक प्रदान किया गया।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.