कोरोना की गाइड लाइन के साथ राधा माधव मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा Aligarh News
राधा-माधव मंदिर में 13 अप्रैल को प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर में सभी कार्यक्रमोंं के दौरान कोराेेना की गाइड का पूरा ध्यान रखा जाएगा। पहले दिन ठाकुरजी का डोला काली का स्वरुप औरा राधा-कृष्ण की भव्य झांकी होगी।

अलीगढ़, जेएनएन। राधा-माधव मंदिर में 13 अप्रैल को प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर में सभी कार्यक्रमोंं के दौरान कोराेेना की गाइड का पूरा ध्यान रखा जाएगा। पहले दिन ठाकुरजी का डोला, काली का स्वरुप औरा राधा-कृष्ण की भव्य झांकी होगी। 13 से प्रतिदिन एक सप्ताह तक भागवत का गुणगान होगा। 19 अप्रैल को महान संत काठिया बाबा हरि प्रिया शरण महाराज प्रथम पट खोलेंगे। शाम को भजन संध्या और होली समारोह का आयोजन किया गया है।
मंदिर में कोरोना के नियमों का पालन जरूरी
समाजसेवी भगवान स्वरुप शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना की गाइड लाइन का सभी पालन करें। नियम बनाए रखें, जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो। धार्मिक आयोजन में दाऊजी मंदिर से राम कटोर पांडेय, वृंदावन से शास्त्री उमाशंकर पांडेय, विष्णु आचार्य, गोपाल भइया, भजन गायक स्वामी देवकी नंदन शर्मा का सानिध्य मिलने वाला है। अलीगढ़ में राधा-माधव मंदिर सेवा धर्म के साथ सेवा के क्षेत्र में भी काम करेगा। इस मौके पर अंकित, सुभाष उपाध्याय, नरेश गुप्ता शैलेंद्र पचौरी, प्रमोद शर्मा, संजय शर्मा, अंकित वाष्र्णेय, अंकित चतुर्वेदी, राजेश तोमर, शरद राठी, आशीष माहेश्वरी, पंकज, रमेश चंद्र शर्मा, आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।