Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Breaking News: कांग्रेसियों के जुलूस को पुलिस ने रोका, पूर्व विधायक की सीओ से नोकझोंक, हंगामा

    By Sandeep Kumar SaxenaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2022 11:40 AM (IST)

    राहुल गांधी पर ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसी सड़क पर उतर आए। धर्मपुर कोर्टयार्ड से कलक्ट्रेट जा रहे कांग्रेसियों को सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय ने रोक लिया। पूर्व विधायक एवं हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल की पुलिस से गहमा-गहमी हुई।

    Hero Image
    राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई को लेकर कलक्ट्रेट जा रहे कांग्रेसियों को रोकते सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय।

    अलीगढ़, जेएनएन। राहुल गांधी पर ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसी सड़क पर उतर आए।  धर्मपुर कोर्टयार्ड से कलक्ट्रेट जा रहे कांग्रेसियों को सीओ तृतीय श्वेताभ पांडेय ने रोक लिया। इस दौरान पूर्व विधायक एवं हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल की पुलिस से गहमा-गहमी हुई। पूर्व विधायक की सीओ नोकझोंक भी हुई।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी की ईडी में पेशी के विरोध सड़क पर उतरे कांग्रेसी

    अलीगढ़ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की आईडी में बार-बार पेशी को लेकर मामला तूल पकड़ रहा है। शुक्रवार को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला। कांग्रेस कार्यकर्ता मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में इकट्ठा हुए। भनक लगते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। करीब 11:00 बजे प्रदेश बंसल व अन्य कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुए। लेकिन सीओ श्वेता पांडे ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। इसे लेकर पुलिस और कांग्रेसियों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। बंसल ने कहा कि एक पुराने मामले में ईडी ने सरकार के इशारे पर कार्रवाई शुरू की है। जांच के बहाने राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है। सरकार ईडी की आड़ में कांग्रेसियों का मनोबल तोड़ने की कोशिश कर रही है। लेकिन हम डरने या झुकने वाले नहीं हैं। ऐसी तानाशाह सरकार के खिलाफ कांग्रेस मरते दम तक संघर्ष करती रहेगी। जिला अध्यक्ष संतोष सिंह यादव ने कहा कि रोजगार के नाम पर बेरोजगारों से खिलवाड़ किया जा रहा है । यह सरकार रोजगार और नौकरी नहीं देती बल्कि अग्निवीर बनाती है। देश का युवा इसे लेकर आज सड़कों पर है, लेकिन सरकार अपने फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं। प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाने में विफल रही सरकार अब उन पर लाठियां बरसा रही है। राहुल गांधी सरकार की जनविरोधी नीतियों का मुखर होकर विरोध कर रहे हैं । इससे सरकार डरी हुई है। उसे चुनाव हारने का डर है ईडी की कार्रवाई भी कांग्रेस को उत्साहित नहीं कर सकेगी। किसान आंदोलन की तरह यह आंदोलन भी सरकार को बैकफुट पर लाने का काम करेगा। पूर्व प्रदेश महासचिव रूही जुबेरी, महानगर अध्यक्ष अलाउद्दीन वसी, राशिद खान, सागर सिंह तोमर आनंद बघेल आदि उपस्थित रहे।