Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़: पुलिस ने पकड़े आठ गोवंश, मौके से एक को दबोचा

    By Aqib KhanEdited By:
    Updated: Sun, 17 Apr 2022 02:44 PM (IST)

    यूपी के अलीगढ़ में बंद पड़े भट्टे पर गाड़ी में गोवंश लादकर ले जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर दो ...और पढ़ें

    Hero Image
    अलीगढ़: पुलिस ने पकड़े आठ गोवंश, मौके से एक को दबोचा : सांकेतिक तस्वीर

     अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र के गांव नौशा के निकट बंद पड़े भट्ठे पर गोवंश को गाड़ी में लादकर ले जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया। वहीं दो साथी फरार हो गये।

    बरला एसओ घनश्याम सिंह ने बताया कि रविवार की तड़के मुखबिर ने सूचना दी कि गांव नौशा के निकट बंद पड़े भट्ठे पर कुछ लोग आवारा गायों को लाद रहे हैं। जिस पर वह पुलिस टीम को लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे। वह लोग गाड़ी छोड़कर भागने लगे। एक व्यक्ति को मौके से दबोच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि हम लोग कट्टी में लेकर जा रहे थे। वहीं अपना नाम मुजाहिद निवासी पंजू सराय थाना सम्भल बताया। वहीं उसके दो साथी अंधेरे का फायदा लेते हुए भाग जाने में सफल हो गये। एसओ ने बताया कि पकड़े गये आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं फरार साथियों को दबोचने के लिए टीमें गठित की हैं। जल्द ही पकड़े जायेंगे। पुलिस टीम में दारोगा ब्रजपाल सिंह, नरेश कुमार, जितेंद्र बालियान, सिपाही गजेंद्र मौजूद रहे ।