पुलिस प्रशासन ने हटवाए अस्थाई अतिक्रमण, दोबारा कब्जा पर कार्रवाई की चेतावनी
प्रदेश में अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद अलीगढ़ में भी प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। इगलास के कस्बा में पुलिस प्रशासन ने नगर पंचायत के साथ मिलकर अवैध कब्जे हटवाए।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अवैध अतिक्रमण व पार्किंग को हटाए जाने के आदेश के बाद अलीगढ़ के इगलास में पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। गुरुवार को पुलिस, प्रशासन ने नगर पंचायत के साथ मिलकर कस्बा में अस्थाई अतिक्रमण हटवाया। वहीं अतिक्रमण करने वालों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
फुटपाथ से हटाए गए अस्थाई अतिक्रमण
एसडीएम अनिल कुमार कटियार, सीओ राघवेंद्र सिंह, ईओ अंजनी मिश्रा, कोतवाल रिपुदमन सिंह पुलिस व नगर पंचायत की टीम के साथ कस्बा में पहुंचे। अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर फुटपाथ पर अवैध रुप से किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया। तमाम दुकानदार अपनी ढकेल, टिन शेड, व बोर्ड स्वयं ही लेकर चल दिए। अधिकारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई है। एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा। वहीं उन्होंने शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराए जाने की बात कही है।
आखिर क्यों हो जाता है अतिक्रमण ?
कस्बा में प्रत्येक वर्ष अतिक्रमण हटाए जाने के लिए अभियान चलाना पड़ता है। सवाल यह है कि पुलिस, प्रशासन, नगर पंचायत व लोक निर्माण विभाग की कार्रवाई के बाद भी क्यों अतिक्रमण हो जाता है। लोगों का कहना है कि जब भी कोई दुकानदार अवैध रुप से अतिक्रमण करता है तो उसे तुरंत क्यों नहीं रोका जाता। वहीं दुकानदारों ने रोड पर लगे बिजली के पोल स्थानांतरित किए जाने व नालियों के निर्माण कराए जाने की बात कही है।
धनीपुर एयरपोर्ट के निकट अवैध कालोनियों पर गरजा बुलडोजर
अलीगढ़ । अवैध निर्माण के खिलाफ अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की कार्रवाई जारी है। गुरुवार को एडीए की टीम नेे धनीपुर एयरपेार्ट के निकट अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की। यहां पर 16 बीघा क्षेत्रफल में बिना नक्शे विकसित अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया। 50 भूखंड़ों की नींव को गिरा दिया गया। पांच पक्की सड़कों को पांच जगह से काट दिया गया। एक साइट आफिस को भी गिराया गया। करीब तीन घंटे तक यह कार्रवाई चली। एडीए की टीम ने बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र से अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत की थी। इसके बाद बन्ना देवी, मडराक, क्वार्सी समेत अन्य क्षेत्रों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। गुरुवार को एडीए की टीम उपाध्यक्ष गौरांग राठी के निर्देश पर पुलिस बल व क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट के साथ धनीपुर एयरपोर्ट के निकट भूड़ा किशनगढ़ी में पहुंची। यहां पर गवेंद्र पाल सिंह द्वारा जीटी रोड पर ही करीब 16 बीघा क्षेत्रफल में बिना ले आउट पास कराए ही कालोनी विकसित कर दी थी। एडीए टीम ने 2013-14 में इसका ध्वस्तीकरण आदेश जारी किया था। अब जेसीबी के माध्यम से इस कालोनी को ध्वस्त कर दिया गया। कालानी के अंदर निमिर्त पांच पक्की सड़कों को पांच जगह से काटा गया। इसके अलावा एक आफिस के कार्यालय को गिरा दिया गया। 50 भूखंडों के खिलाफ कार्रवाई की गई।इस मौके पर अधिशासी अभियंता मनोज कुमार सिंह, सहायक अभियंता आरके गुप्ता, आसाराम, क्षेत्रीय अवर अभिंयता मनोज कुमार शर्मा, गंगेश कुमार सिंह, मनोज कुमार द्विवेदी, श्याम मोहन शुक्ला, अनिल सिंह, अशोक कुमार शर्मा, श्यामवीर सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।