Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब नेशनल बैंक के ATM से चार लाख 21 हजार रुपये गायब, दो नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 09:04 PM (IST)

    अलीगढ़ के खैर कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 4 लाख 21 हजार 500 रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। बैंक प्रबंधक सतीश कुमार राजौरिया ने दो युवकों शाहरुख खान और नीरज चौधरी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों ने एटीएम से गैरकानूनी तरीके से पैसे निकाले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से चार लाख 21 हजार रूपये गायब, दो नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    संवाद सूत्र, खैर। कस्बा के अलीगढ़ पलवल राजमार्ग पर अग्रसेन मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक सतीश कुमार राजौरिया ने दो नामजद युवको के खिलाफ विश्वास घात व धोखाधड़ी का एसएसपी अलीगढ़ संजीव सुमन के आदेश पर खैर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाखा प्रबंधक का आरोप है कि पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम एजीएस कंपनी के द्वारा अधिकृत था। जिसका सीआरए शारूख खान पुत्र अलीमुददीन खान निवासी नगला बलराम थाना गौड़ा व नीरज चौधरी द्वारा समस्त जनपद में कार्य किया जा रहा था।

    उक्त कंपनी द्वारा पीड़ित शाखा के एटीएम में दिसम्बर 2024 में अन्तिम बार कैश डाला गया था। तभी से उक्त दोनों युवक गायब हैं। जब बैंक द्वारा तीन मई को एटीएम के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति से तुड़वाया गया तो एटीएम से चार लाख 21 हजार पांच सौ रूपये कम प्राप्त हुये।

    जो कि एटीएम में कैश डालने वाले उक्त शारूख खान व नीरज चौधरी द्वारा गैर कानूनी तरीके से निकाले गए हैं। पीड़ित प्रबंधक सतीश ने उक्त घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।