Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम स्वनिधि योजना ने संवारिए जीवन, अलीगढ़ में 21,923 परिवारों का संवरा जीवन

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jul 2022 09:17 AM (IST)

    प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना रेहडी पटरी व छोटे दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही है। अलीगढ़ में 21923 परिवारों का जीवन इससे संवर रहा है। जो लाभार्थी अपनी पहली लोन की किश्‍त चुका चुके हैं वह दोबारा प्रधानमंत्री स्‍वनिधि के लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रेहड़ी, पटरी व छोटे दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रेहड़ी, पटरी व छोटे दुकानदारों के लिए वरदान साबित हो रही है। 21,923 परिवारों का जीवन इससे संवर रहा है। इसमें 1178 लाभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार लोन चुका कर दोबारा लाभ ले लिया है। साढ़े पांच हजार के करीब अन्य लाभार्थी भी लोन चुका हैं। यह भी अब दोबारा प्रधानमंत्री स्वनिधि का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। शासन से निर्धारित नियमों के तहत पहली बार लोन चुकाने वाले लोगों को भी योजना में दोबारा लाभ मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल लेन देन से मिलता है कैशबैक

    2020 में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की शुरुआत हुई थी। डूडा, नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत में पंजीकृत वेंडर को ही इसका लाभ मिलता है। पहले चरण में 10 हजार का लाभ मिलता है। समय से कर्ज चुकाने वालों को सात प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है। डिजिटल लेन-देन करने वालों को 100 रुपये प्रतिमाह कैशबैक मिलता है। नियमों के तहत पहले चरण में लोन चुकाने वालों को ही दूसरी बार में लोन मिलता है। पहले चरण में 23,224 आवेदन आए। इनमें से 22,473 को स्वीकृति दी गई। 21,923 परिवारों को लोन दिया गया। इन लाभार्थियों में से करीब सात हजार ऐसे हैं, जिन्होंने लोन चुका दिया है। इन्हें बैंकों की तरफ से दोबारा लाभ दिया जा रहा है। दूसरे चरण में 20 हजार रुपये मिलते हैं। अब तक इसमें 1471 आवेदन आए हैं। इनमें से 1178 को दूसरी बार लोन दिया जा चुका है।

    समय से चुका रहे लोन

    पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन चुकाने वालों की जिले में संख्या भले ही कम है, लेकिन जितने भी लोग लोन ले रहे हैं, वह समय से पैसा जमा कर रहे हैं।

    नौ से 31 जुलाई तक स्वनिधि महोत्सव

    एलडीएम एके सिंह ने बताया कि नौ जुलाई से स्वनिधि महोत्सव शुरू होने जा रहा है। इसमें वेंडरों को उनके लाभ गिनाए जाएंगे। गोष्ठियों का आयोजन होगा। 10 हजार रुपये स्वनिधि से कारोबार शुरू करने वाले ऐसें वेंडर जिन्होंने अपना लोन चुकाने के बाद दूसरे चरण में आवेदन किया है, उन्हें लोन स्वीकृत प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। जागरूकता गोष्ठी होंगी। यह महोत्सव 31 जुलाई तक मनाया जाएगा। डूडा के परियोजन निदेशक प्रभात मिश्रा ने बताया कि पहली बार लोन चुकाने पर ही दूसरे के लिए आवेदन होता है।