Aligarh News: सचिवालय के लिए नहीं मिल रही थी जगह तो प्रधान ने अपनी जमीन कर दी दान
Aligarh News अलीगढ़ के ग्राम प्रधान ने अपनी निजी भूमि पंचायत सचिवालय बनाने के लिए दान की है जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। गांव में पंचायती जमीन न होने से सचिवालय का निर्माण नहीं हो सका है तो निजी जमीन पर पंचायतघर बनाने का प्रस्ताव भेजा है।

अलीगढ़, जागरण टीम: अलीगढ़ के धनीपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत सिकंदरपुर माछुआ में पंचायत सचिवालय न होने से विकास कार्य प्रभावित होता देख ग्राम प्रधान ने अपनी पैतृक जमीन में पंचायत सचिवालय बनाने का प्रस्ताव ब्लाक अफसरों को भेजा है। इस सराहनीय कदम की क्षेत्र के लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
पंचायती जमीन न होने से दशकों से नहीं बन सका सचिवालय
ग्राम प्रधान कल्पना देवी ने बताया कि कि दशकों पूर्व ग्राम पंचायत बनने के बाद गांव में पंचायती जमीन न होने से सचिवालय का निर्माण नहीं हो सका है। पंचायत सचिवालय बनाने पर जोर दे रहे अधिकारियों को सचिवालय के लिए जगह मुहैया कराने के लिए कई बार पत्र भेजा गया मगर वहां से कोई ठोस जबाव नहीं मिला सका।
कल्पना देवी, ग्राम प्रधान, सिकंदरपुर माछुआ
इसलिए निजी जमीन देने का लिया फैसला
वहीं सचिवालय विहीन ग्राम पंचायत में विकास कार्य प्रभावित होते देख ग्राम प्रधान ने अपनी निजी जमीन पर पंचायतघर बनाने का प्रस्ताव ब्लाक अफसरों भेजा है।
जमीन दान करने के लिए भेजा पत्र
ग्राम प्रधान के ससुर राकेश कुमार ने सक्षम अधिकारी के नाम भेजे शपथ पत्र में कहा कि गांव में उनकी गाटा संख्या 202 जमीन है, जिसमें मानक के अनुसार पंचायत सचिवालय बने उतनी जमीन दान स्वरूप देने का तैयार हैं।
विकास कार्य हो रहे थे प्रभावित
सचिवालय के लिए गांव में एक कमरा किराये पर ले रखा है, पंचायत सचिव वहां जाने के मना करते है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हैं। इसलिए पंचायत सचिवालय के लिए निजी जमीन दान देने का निर्णय लिया है। -कल्पना देवी, ग्राम प्रधान सिकंदरपुर माछुआ।
गांव का समुचित विकास ही उद्देश्य
गांव का समुचित विकास हो इसी उद्देश्य एवं हमारे कार्यकाल में ही पंचायत सचिवालय का निर्माण कराये जाने की शर्त के साथ निजी जमीन दान देने का निर्णय लिया है। -बंटी सिंह, प्रधान पति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।