PET Exam 2025: 37 केंद्र, 74304 परीक्षार्थी... अलीगढ़ में दो दिन की परीक्षा के लिए डीएम ने कराए इंतजाम
अलीगढ़ में पीईटी परीक्षा शनिवार को 37 केंद्रों पर शुरू हो गई। दो दिनों में 74 हजार 304 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है। परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट 37 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है। जबकि 10-10 सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा-2025 शनिवार को 37 केंद्रों पर शुरू हो गई। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ रही। केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में तलाशी के बाद उन्हें प्रवेश मिला।
परीक्षा दो पालियों प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक में होगी। दो दिनों में 74 हजार 304 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है। परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 37 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस प्रशासन की तैनाती की गई है। जबकि 10-10 सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं।
डीएम ने दिए हैं सभी अधिकारियों के निर्देश
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल एवं पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए परीक्षा को नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
अलीगढ़ में बनाए हैं ये परीक्षा केंद्र
अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज, अलबरकात पब्लिक स्कूल जमालपुर, आयशा तरीन मॉडल पब्लिक स्कूल, बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, सी0बी0 गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ सिंघारपुर, चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, धर्म समाज महाविद्यालय, धर्म समाज इंटर कॉलेज, गगन पब्लिक स्कूल, गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज, राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज, गगन पब्लिक स्कूल खैर बाईपास, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज, हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, जनता इंटर कॉलेज छेरत, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर।
नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, निहार मीरा नेशनल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, रेडियन्ट स्टार इग्लिश स्कूल, रघुवीर बाल मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, रतन प्रेम डीएवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल केशव नगर गोंडा मोड़, शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल, श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, श्री महेश्वर गर्ल्स इंटर कॉलेज, उदय सिंह जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्री टीकाराम कन्या महा विद्यालय, श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, थ्री डॉट्स पब्लिक स्कूल रमेश विहार, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।