लोगों को लगा बैग में हैं कपड़े, लेकिन जब आई टूटने की आवाज तो बैग छोड़कर भागा; खोलकर देखा तो उड़े होश
Aligarh Railway Station स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो से शराब की 15 बोतल समेत एक आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बिहार के जनपद मोतिहारी पूर्वी चंपारण के जगीराहा कोठी निवासी रोशन है। रेलवे अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने कहा है कि रेलवे स्टेशन पर चेकिंग में और सख्ती बढ़ा दी है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। पुलिस को देखकर एक आरोपी भागने लगा तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके बैग से 15 शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अलीगढ़ के रेलवे स्टेशन पर चेकिंग और सख्त कर दी है।
क्या है पूरा मामला
स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो से शराब की 15 बोतल समेत एक आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बिहार के जनपद मोतिहारी पूर्वी चंपारण के जगीराहा कोठी निवासी रोशन है। रेलवे अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।