Aligarh News: कैफियात एक्सप्रेस में यात्री पर टीटीई का कहर, जीआरपी ने दर्ज की रिपोर्ट
अलीगढ़ में कैफियात एक्सप्रेस में एक यात्री के साथ मारपीट के मामले में जीआरपी ने चार टीटीई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। सासनी गेट के विवेक भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि टीटीई ने उनसे 200 रुपये मांगे गाली-गलौज की और बेल्ट से मारपीट की। जीआरपी ने टीटीई प्रमोद कुमार हरिकिशन मीना बृजपाल सिंह और भीष्मपाल राघव के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। कैफियात एक्सप्रेस में यात्री के साथ के मारपीट के मामले में जीआरपी ने मंगलवार की रात चार टीटीई के विरुद्ध के रिपोर्ट दर्ज कर की है।
थाना सासनी गेट के पला सहिबाबाद के विवेक भारद्वाज 12 जुलाई को डीएसएसबी वेलफेयर आफीसर की परीक्षा देने गाजियाबाद गए थे। वह सामान्य टिकट लेकर स्लीपर कोच एस-1 में बैठे थे। अगले स्टेशन पर कोच से उतरने की कहने पर विवेक का टीटीई से विवाद हो गया था।
बैल्ट से मारने का आरोप
यात्री विवेक ने चार टीटीई पर 200 रुपये मांगने, गाली-गलौज, बैल्ट से मारपीट करने का आरोप लगाया था। उन्होंने जीआरपी में 13 जुलाई को टीटीई के विरुद्ध तहरीर दी थी।
जीआरपी के इंस्पेक्टर संदीप तोमर ने बताया के टीटीई प्रमोद कुमार, हरिकिशन मीना, बृजपाल सिंह व भीष्मपाल राघव के विरुद्ध मंगलवार की रात में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।