Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योतिष से अनजान कर रहे शोध संस्थान का विरोध : नीरज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Aug 2017 03:05 AM (IST)

    पद्मभूषण गोपालदास नीरज ने भोपाल में खुल रहे ज्योतिष शोध संस्थान पर दी प्रतिक्रिया जागरण संवाददात

    ज्योतिष से अनजान कर रहे शोध संस्थान का विरोध : नीरज

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : प्रसिद्ध गीतकार पद्मभूषण गोपालदास नीरज ने भोपाल में प्रस्तावित ज्योतिष शोध संस्थान का विरोध करने वालों की खिंचाई की है। उन्होंने कहा कि वही विपक्षी दल इसका मजाक उड़ा रहे हैं, जो ठीक से ज्योतिष को जानते नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीतकार नीरज खुद भी ज्योतिष की अच्छी जानकारी रखते हैं। उन्होंने कुछ किस्से भी सुनाए। कहा, 30 वर्ष पहले जयपुर के एक ज्योतिषी की बनाई मेरी कुंडली मिली। उसमें जो लिखा था, अक्षरश: सिद्ध हुआ। खुद मैंने भी 20 साल ज्योतिष पढ़ी। झोले में पंचांग व किताबें लेकर चलता था। कृष्णामूर्ति की पद्धति पर ज्यादा काम किया। उस वक्त कोई सवाल करता तो कहता कि आप न पूछो, मैं बताऊंगा। बस एक से 249 के बीच कोई संख्या चुन लो। उसके जरिए प्रश्न कुंडली बनाता और सटीक उत्तर निकाल देता। दरअसल, सूर्य को आत्मा का कारक मानते हैं और चंद्रमा को मन का। उस वक्त चंद्रमा नक्षत्र के साये में बैठा होता था, वही प्रश्न बता देता है। दूसरा किस्सा भी सुनाया। कहा, रमानाथ अवस्थी के साथ देहरादून से कवि सम्मेलन के बाद बस से दिल्ली लौट रहा था। अवस्थीजी ने एक प्रश्न करना चाहा। मैंने उनसे संख्या पूछी और दो घंटे में जवाब दिया कि प्रश्न का संबंध सर्प से लग रहा है। वह चौंकते हुए बोले, मेरा यही प्रश्न था कि पत्नी को स्वप्न में सांप क्यों दिखाई देते हैं? दरअसल, ज्योतिष में ऐसे पचासों योग हैं, जिन्हें समझने के लिए राशियां, हाडसेज, योग, पाराशरी, अरिष्ठ जेमिनी, काल चक्र दशा, अष्टोत्ररी दशा, योगिनी दशा जैसे ज्योतिष ग्रंथ पढ़ने होंगे। हालांकि, इसे पूरा पढ़कर भी पूर्ण नहीं समझा जा सकता।

    और लौट आया मुंबई से : मुंबई जाते हुए रास्ते में एक पहाड़ी विद्यान पंडित मिले। बोले, आप मुंबई जा रहे हो, देखना 15 दिन बाद लौट आओगे। उनकी बात सच निकली। मैं लौटा और फिर मुंबई गया ही नहीं। मुंबई में ही एक दूसरे ज्योतिषी ने कहा था, आप दो-चार बार मेरे सामने चलो, आपकी जन्म की तारीख बता दूंगा। मैंने वही किया। उन्होंने बताया भी कि ज्योतिष के अनुसार आपका जन्म चार जनवरी को हुआ और अंग्रेजी के हिसाब से पांच जनवरी को। सो, ज्योतिष मजाक का विषय नहीं है। यह तो ज्ञान का अगाध सागर है।