हाथरस में सात ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी, गहराता जा रहा बिजली संकट
एक ओर बिजली विभाग बिजली कटौती से परेशान है आए दिन कहीं न कहीं फाल्ट हो रहा है तो दूसरी ओर ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी हो रहे है जिसकी वजह ये ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। अब तक सात ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी का मामला प्रकाश में आया है।

हाथरस, जागरण संवाददाता। बिजली आपूर्ति सुचारू रखने के लिए फाल्ट को ठीक कराने की कवायद की जा रही है। वहीं अब ट्रांसफार्मरों को तेल चोरी होने लगा है। अभी तक करीब सात ट्रांसफार्मरों का तेल चोरी कर विद्युत व्यवस्था का पंगु बनाने में चोर भी सक्रिय हो गए हैं। इसे लेकर विभिन्न थानों चोरों को खिलाफ विभागीय अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
भीषण गर्मी में गहराया बिजली संकट
भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति का संकट बना हुआ है। कहीं फाल्ट हो रहे हैं तो कहीं ट्रांसफार्मर ही लोड बढऩे या ट्रिपिंग होने से फुंक रहे हैं। इन्हें ठीक करने में ही विभागीय कर्मी लगे हुए हैं। वहीं अब ट्रांसफार्मरों से हो रहे तेल चोरी के मामलों ने विभागीय अधिकारियों की नींद उड़ा रखी है। अभी तक सात से अधिक ट्रांसफार्मरों से चोरों द्वारा तेल उड़ा दिया गया है। इसके चलते संबंधित क्षेत्रों में बने विद्युत संकट को दूर कराने में भी विभागीय अधिकारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तेल चोरों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
बिजली के विभाग में चोरी होने की घटनाएं कोई नई बात नहीं है। अब ट्रांसफार्मरों में यह तेल चोरी नवल नगर, माया टाकीज, कलवारी, नगला टीका, अक्रूर इंटर कालेज के पास से हुआ है। एक ट्रांसफार्मर में 250 से 300 लीटर तेल डलता है। आरोप है कोई बुलेरो गाड़ी में ड्रम रखकर उसे ट्रांसफार्मर के पास खड़ा कर तेल निकाल लिया जाता है। तेल निकलने के बाद ट्रांसफार्मर काम करना बंद कर देता है।
नहीं दूर हुई विद्युत कटौती की समस्या
विद्युत कटौती की समस्या रविवार को भी बनी रही। सुबह बिजली अचानक गुल हो गई। दोपहर, शाम व रात में बिजली जाने की परंपरा खत्म नहीं हुई है। शहर से लेकर देहात तक बिजली की कटौती की समस्या से लोग परेशान हैं। कई क्षेत्रों में फाल्ट के चलते भी बिजली आपूर्ति कट रही है। शहर से लेकर देहात तक बिजली आपूर्ति की अघोषित कटौती दिक्कतें दे रही है। इससे किसान, व्यापारी भी परेशान हैं।
इनका कहना है
ट्रांसफार्मर में तेल चोरी करने वालों के खिलाफ संबंधित थानों में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। विद्युत आपूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए समय से फाल्ट सही करा दिए जाते हैं। शिकायतों पर तुरंत सुनवाई कर उपभोक्ताओं को राहत दिलाई जा रही है।
- सुभाष चंद्रा, अधिशासी अभियंता

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।