Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हे भगवान! हाथरस के पंजाबी मार्केट में 11 रुपये महीने पर दुकान

    By Edited By:
    Updated: Sun, 24 Feb 2019 09:26 AM (IST)

    नगर पालिका को हर साल इन दुकानों से किराये के नाम पर मामूली रकम ही हाथ लगती है। पंजाबी मार्केट में नगर पालिका की दुकान महज 11 रुपये महीने के किराए पर हैं।

    हे भगवान! हाथरस के पंजाबी मार्केट में 11 रुपये महीने पर दुकान

    हाथरस (जेएनएन)। शहर के मशहूर पंजाबी मार्केट में दुकानों की कीमत भले ही लाखों रुपये में हो लेकिन नगर पालिका को हर साल इन दुकानों से किराये के नाम पर मामूली रकम ही हाथ लगती है। पंजाबी मार्केट में नगर पालिका की दुकान महज 11 रुपये महीने के किराए पर हैं। वहीं रामलीला मैदान में मौजूद दुकानों का किराया सिर्फ 21 रुपये महीने है। शहर में पालिका की दुकानों का किराया वास्तविक किराये की तुलना में काफी कम है। नगर पालिका ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए पंजाबी मार्केट समेत सभी दुकानों के किराये में कई गुना बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है। जल्द ही किराया वृद्धि का गजट प्रकाशित कराया जाएगा। गजट प्रकाशित होने के बाद किराए की नई दरें लागू होंगी।

    तो देने होंगे हजार रुपये महीने
    पंजाबी मार्केट और रामलीला मैदान की दुकानों का किराया अभी तक सबसे कम है। पंजाबी मार्केट के दुकानदार 128 रुपये और रामलीला मैदान के दुकानदार 256 रुपये वार्षिक की दर से किराया देते हैं। दोनों बाजार शहर के प्रमुख बाजारों में से हैं। पंजाबी मार्केट में 82 और रामलीला मैदान में नगर पालिका की 26 दुकानें हैं। बोर्ड की बैठक में किराया बढ़ाने का प्रस्ताव पास हो चुका है। सिर्फ गजट का प्रकाशन बाकी है। दोनों बाजारों की 108 दुकानों के किराये में सबसे ज्यादा वृद्धि करते हुए किराये को करीब 12 हजार रुपये वार्षिक किया गया है। इससे साफ है कि यहां के दुकानदारों को अब एक हजार रुपये महीने की दर से किराया देना होगा।

    न्यूनतम किराया 500 रुपये महीने
    नगर पालिका ने दुकानों का किराया बढ़ाने के बाद न्यूनतम किराया तय कर दिया है। कई जगह किराये की दर कम रखी गई है लेकिन वहां भी न्यूनतम 500 रुपये महीने या छह हजार रुपये सालाना चुकाने होंगे। करबला रोड, सासनी गेट होली वाली गली, घंटाघर व मुरसान गेट, सादाबाद गेट कौंजड़ान गली व चामड़ गेट पर मौजूद नगर पालिका की दुकानों का किराया छह हजार रुपये वार्षिक तय किया गया है।

    दुकान बेचने पर बढ़ेगा 50 फीसद किराया
    नगर पालिका ने किराया वृद्धि के नियमों में संशोधन किया है। अब तय समय पर किराए की वृद्धि होगी। हर पांच साल बाद 12.5 फीसद किराया बढ़ाया जाएगा। 15 साल बाद 50 फीसद से ज्यादा किराया वृद्धि करनी होगी। यही नहीं नगर पालिका की दुकान बेचने या नाम परिवर्तन कराने पर भी किराये में 50 फीसद की वृद्धि करनी होगी। किराये की नई दरों और नियमों से नगर पालिका की आमदनी में हर साल लाखों का इजाफा होगा।

    कहां कितना होगा किराया
    नगर पालिका मार्केट, दुकान संख्या, न्यूनतम किराया (सालाना)
    राजा महेंद्र प्रताप मार्केट, 30, 9600
    पालिका बाजार, 29, 9600
    करबला रोड-1, 08, 6000
    करबला रोड-2, 11, 6000
    रामलीला मैदान, 26, 12000
    पंजाबी मार्केट, 82, 12000
    होली वाली गली, सासनी गेट, 17, 6000
    घंटाघर व मुरसान  गेट, 17, 6000
    सादाबाद गेट, कौंजड़ान गली, 31, 6000
    चामड़ गेट, 5, 6000
    चैक दौलत, नयागंज बारहद्वारी, 71, 9600

    नई दरों से होगी वसूली
    नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी स्वदेश आर्य का कहना है कि नगर पालिका किराये की नई दरों को जल्द लागू करेगा। गजट प्रकाशित होने के बाद नई दरों से किराया वसूल किया जाएगा। यह दरें न्यूनतम हैं और नगर पालिका प्रशासन को इससे ज्यादा किराया भी ले सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें