किसान आंदोलन के समर्थन में रैली निकाल रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका Aligarh news
कस्बा छर्रा में बुधवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव नितिश गौड़ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किसान समर्थन रैली का आयोजन किया गया। कार्य ...और पढ़ें

अलीगढ़, जेएनएन : कस्बा छर्रा में बुधवार को एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव नितिश गौड़ के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किसान समर्थन रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी एवं महानगर अध्यक्ष परवेज अहमद की अध्यक्षता में रैली कस्बा के कासगंज रोड स्थित श्रीनाथ हॉस्पिटल के सामने से ब्लॉक कार्यालय तक जानी थी, परंतु थाना छर्रा पुलिस द्वारा कार्यक्रम की तैयारी के दौरान कार्यक्रम स्थल से एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव नितिश गौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने जमकर नारेबाजी करते हुए थाने तक बाइक रैली निकाली।

दमनकारी नीति पर उतरी सरकार
नितेश गौड़ ने कहा कि सरकार पूर्ण रूप से दमनकारी नीति पर उतर आई है। लोकतंत्र में लोकतांत्रिक तरीके से कोई भी व्यक्ति अपनी आवाज उठाना चाहता है तो सरकार उसकी आवाज को कुचलने का काम करती है। आज कस्बा में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से रैली का आयोजन किया गया था, परंतु पुलिस द्वारा कार्यक्रम से पहले ही उन्हेें गिरफ्तार करना बेहद निंदनीय है। सरकार अपनी पुलिस द्वारा उनकी आवाज दबाने की कितनी भी कोशिश करें तथा कितनी भी बार गिरफ्तार करें, परंतु हम किसानों और जनता की आवाज को उठाते रहेंगे। उन्होंने बताया कि बेहद कड़ाके की ठंड में दिल्ली बॉर्डर पर किसान लाखों की संख्या में धरने पर बैठे हुए हैं। केंद्र सरकार उनकी आवाज सुनने की बजाय आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है।
हर कीमत पर उठाएंगे किसानों की आवाज
हम हर कीमत पर किसानों की आवाज को उठाते रहेंगे। जब तक सरकार अपनी दमनकारी नीति बंद नहीं करती है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। वहीं नितिश गौड़ व पार्टी समर्थकों की गिरफ्तारी की सूचना पार कांग्रेस जिलाअध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी व महानगर अध्यक्ष परवेज अहमद छर्रा कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने कोतवाल रामसिया मौर्य से वार्ता कर पार्टी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध किया। इस मौके पर अक्षय पाराशर, अमित चौधरी, विकास गुप्ता, अर्पित गुप्ता, राहुल महाजन, अशोक गुप्ता, प्रसून गुप्ता, सुशील गुप्ता, विकास यादव, अंकित पाठक आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।