Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलवल पैसेंजर ट्रेन का टूंडला तक होगा विस्तार, दो हजार यात्रियों को मिलेगी राहत

    By Mukesh ChaturvediEdited By:
    Updated: Thu, 18 Oct 2018 11:45 AM (IST)

    सोशल मीडिया पर पलवल पैसेंजर को टूंडला तक विस्तार करने की यात्रियों की जंग रंग लाती दिख रही है। रेलवे ने पलवल पैसेंजर के टूंडला तक विस्तार करने का निर्णय लिया है।

    पलवल पैसेंजर ट्रेन का टूंडला तक होगा विस्तार, दो हजार यात्रियों को मिलेगी राहत

    अलीगढ़ (जेएनएन)। सोशल मीडिया पर पलवल पैसेंजर को टूंडला तक विस्तार करने की यात्रियों की जंग रंग लाती दिख रही है। यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने पलवल पैसेंजर के टूंडला तक विस्तार करने का निर्णय लिया है। स्थानीय अफसरों से इसके ठहराव को फीड बैक मांगा है। शीघ्र ही समय निर्धारित कर इसका ठहराव व विस्तार सुनिश्चित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले माह मिल सकती है यात्रियों को सुविधा

    अभी यह ट्रेन पलवल से अलीगढ़ सुबह 10 बजे के बाद आती है। इसके बाद देर शाम 4:50 बजे अलीगढ़ से पलवल जाती है। तब तक यह ट्रेन प्लेटफार्म सात पर खड़ी रहती है। दैनिक रेल यात्रियों ने रेल मंत्री को ट्वीट कर इस ट्रेन के टूंडला तक विस्तार करने की मांग की थी। रेलवे के चीफ पब्लिक ट्रांसपोर्ट मैनेजर ने स्थानीय रेल अफसरों से इसकी जानकारी मांगी। उम्मीद है कि अगले माह इसका विस्तार टूंडला तक हो जाए।

    यात्रियों को होगा फायदा

    यात्री अरविंत तिवारी का कहना है कि इस ट्रेन के विस्तार के लिए सोशल मीडिया पर आवाज उठाई थी। अच्छी बात है कि रेलवे ने इस ओर ध्यान दिया। इसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा।उत्‍तर मध्‍य  रेलवे के परामर्शदात्री सदस्य संदीप चाणाक्य का कहना है कि पलवल पैसेंजर के टूंडला तक विस्तार समेत एक इंटरसिटी चलाने की मांग डीआरएम से की थी। पलवल की मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है। पलवल के विस्तार होने के बाद इंटरसिटी चलवाने को प्रयास किया जाएगा।

    चल रही है तैयारी

    उत्तर मध्य रेलवे प्रयाग के जनसपंर्क अधिकारी सुनील गुप्ता का कहना है कि पलवल पैसेंजर के विस्तार की तैयारी चल रही है। स्थानीय अफसरों से फीड बैक लिया है। शीघ्र इसका विस्तार टूंडला तक सुनिश्चित होगा।