अब चोर ताला तोड़ने के बजाय खोलकर सामान कर रहे पार, अलीगढ़ में कई घटनाएं आईं सामने
चोरों ने अब दुकान का ताला तोड़ने के बजाय मास्टर चाबी से खोलकर सामान पार कर रहे हैं। अलीगढ़़ के थाना रोरावर क्षेत्र के गांव भीमपुर निवासी सत्यवीर सिंह की मिठाई की दुकान में चोरों ने ऐसी की घटना को अंजाम दिया है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। लोधा के थाना रोरावर क्षेत्र के गांव भीमपुर निवासी सत्यवीर सिंह पुत्र श्यौदान सिंह की गोंडा रोड स्थित अपने ही गांव पर चंचल स्वीट सेंटर के नाम से मिठाई की दुकान है। शुक्रवार रात्रि में अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले खोलकर मय गल्ले के नगदी सहित रिफाइंड का टीन, तीन कढाई, दो भगौना एवं होम थियेटर का बॉक्स चुरा ले गये अज्ञात चोर पीड़ित ने शनिवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
घटना अनेक, तरीका एक
थाना रोरावर और लोधा में हुई चोरियों में चोरों ने एक जैसी घटनाओं को अंजाम दिया। पिछले दिनों लोधा में गाँव गोविंद पुर फगोई पर बनी मार्केट में विष्णु की आटो मोबाइल की दुकान के ताले खोलकर डीजे की दो मशीन एवं नगदी और राहुल के मेडिकल स्टोर की दुकान के ताले खोलकर नगदी चोरी हुई थी।
पुलिस की गश्ती न होने से लोगों में नाराजगी
रोरावर में कुछ दिन पूर्व बीयर की दुकान के ताले खोलकर 23 हजार नगद व 5 हजार की बीयर चोरी हुई थी।
घटना कई हुईं मगर चोरों ने तरीका एक ही अपनाया। किसी के भी ताले ना तोड़कर तालों को किसी चाबी से खोला गया और घटना को अंजाम दिया गया। भीमपुर के लोगों का कहना है कि यहां हर वर्ष कोई न कोई दुकान चोरों के निशाने पर रहती है और थाना पुलिस कभी गस्त पर नहीं रहती।
हत्या समेत कई आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज
अलीगढ़ । सत्र न्यायालय ने हत्या समेत कई आरोपितों की जमानत अर्जी निरस्त की हैं। डीजीसी धीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि क्वार्सी क्षेत्र में मारपीट व जानलेवा हमले के आरोपित मनोज, खैर क्षेत्र में वर्ष 2019 में हुई कालीचरन की हत्या के आरोपित सौरभ, हरदुआगंज में दहेज हत्या के आरोपित नौशाद ने जमानत के लिए अर्जी दायर की थीं, जो खारिज की गई हैं। इधर, लोधा क्षेत्र में बलवा, मारपीट व जानलेवा हमले के मामले में आरोपित अनवरी बेगम व शहनवाज की अग्रिम जमानत अर्जी निरस्त की गई है। चोरी के दो मोबाइल फोन के साथ दबोचा अलीगढ़ : आपरेशन प्रहार के तहत थाना क्वार्सी पुलिस टीम ने शातिर आरोपित को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि सुरेंद्र नगर पानी की टंकी के गेट के पास से आरोपित डोरी नगर निवासी आकाश को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिन्हें आरोपित बेचने के लिए जा रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।