अब प्ले स्कूल की तरह दिख रहे आंगनबाड़ी केंद्र, खेल-खेल में होगी पढ़ाई Aligarh news
जिले के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र अब प्ले स्कूल की तरह दिख रहे हैं। इन केेंद्रों में बच्चों को प्ले स्कूल की तरह खेल- खेल में पढ़ाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। दीवारों पर पढ़ने के लिए थ्री डी पेंटिंग बनाई जा रही है।

अलीगढ़, जेएनएन। जिले के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र अब प्ले स्कूल की तरह दिख रहे हैं। इन केेंद्रों में बच्चों को प्ले स्कूल की तरह खेल- खेल में पढ़ाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। दीवारों पर पढ़ने के लिए थ्री डी पेंटिंग बनाई जा रही है। बच्चों के बैठने की व्यवस्था भी अच्छी की जा रही है। अधिकांश केंद्रों पर छोटी कुर्सियों की व्यवस्था हो चुकी है।
जिले में कुल 3039 आंगनबाड़ी केंद्र
जिले में कुल 3039 आंगनबाड़ी केंद्र हैंं। दो साल पहले तक जिले के दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र बुरी तरह से बदहाल थे। किसी की छत टपक रही थी तो किसी की दीवार जर्जर थी। ऐसे में प्रशासन नए आंगनाबड़ी केंद्रों का निर्माण करा रहा है। पिछले दो साल में दर्जनों नए आंगनबाड़ी केंद्र बन चुके हैं। अब इन केेंद्रों को प्ले स्कूल की तरह ही विकसित करने का काम शुरू हो गया है। शहर के साथ ही ही ग्रामीण क्षेत्र में भी बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में परिवर्तित करने की मुहिम शुरू कर दी गई है।
आंगनबाड़ी केंद्रों को सुंदर बनाने के निर्देश
शासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों को सुंदर बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर फर्नीचर, पुस्तकें, खिलौने और दीवार पर पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है। यहां ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को प्ले स्कूल की तरह विकसित किया जाएगा। इसमें सामाजिक संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है। बच्चों के बैठने से लेकर खेल-खेल में पढ़ने की भी व्यवस्था की जा रही है। इससे बच्चों में पढ़ने की रुचि बढ़ेगी। यही उनकी बुनियादी शिक्षा को मजबूती देगी।
प्ले स्कूल की तर्ज पर होगा विकसित
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। कई केंद्रों पर काम भी पूरा हो गया है। बच्चों के दिलचस्पी बढ़ाने के लिए दीवारों पर पेंटिंग बनाई जा रहा है। इसके साथ बैठने के लिए भी फर्नीचर आदि की व्यववस्था हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।