Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर खांसी-बुखार नहीं होता कोरोना, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एसपी सिंह ने दिया परामर्श

    By Parul RawatEdited By:
    Updated: Thu, 20 Aug 2020 10:04 AM (IST)

    बीमारियां हर साल होती हैं। इसलिए हर खांसी-बुखार को कोरोना से जोड़कर परेशान न हों। हां बीमार होने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।

    हर खांसी-बुखार नहीं होता कोरोना, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एसपी सिंह ने दिया परामर्श

    अलीगढ़, जेएनएन। कोरोना संक्रमण काल में सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, सिरदर्द व बदन में  जकडऩ  जैसी मौसमी बीमारियां भी पैर पसार रही है। ये बीमारियां हर साल होती हैं। इसलिए हर खांसी-बुखार को कोरोना से  जोड़कर  परेशान न हों। हां बीमार होने पर डॉक्टर से जरूर संपर्क करें। यह कहना है कि रामघाट रोड स्थित  वेलनेस  क्लीनिक के संचालक व गीतांजलि हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. एसपी सिंह का। बुधवार को  'हेलो   डॉक्टर'  में आमंत्रित डॉ. सिंह ने पाठकों के सवालों का जवाब तो दिया ही, कई मरीजों की शंका का समाधान भी  किया...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई दिनों से बदन में हल्का दर्द व रात को बुखार महसूस होता है।

    जेडी सिंह, गांधीनगर

    - यह मौसम का प्रभाव है। बुखार अभी भी है तो दिन में तीन बार पैरासिटामोल टेबलेट लें। गर्म पानी की भाप लें। गर्म पानी से नहाएं। गर्म पानी पिएं। लाभ मिलेगा।

     दो माह से बार-बार सर्दी-जुकाम हो रहा है। दवा लेने से कुछ समय लाभ रहता है।

    राकेश यादव,  जयगंज

    - आप एलर्जी के मरीज लग रहे हैं। धूल-धुआं व ठंडी चीजों से परहेज करें। रात को कूलर के सामने न सोएं। गर्म पानी  पिएं  और भाप लें।

    ठंडा पानी या कोल्ड  ड्रिक  पीने के बाद छींक आती हैं।

    शीतल,  घनश्यामपुरी

    - आपको ठंड से एलर्जी है। इसका स्थायी इलाज नहीं है। इस मौसम में ऐसी समस्या ज्यादा होती है। गुनगुने पानी में नमक डालकर गरारे करें या सादा पानी की भाप लें।

     

    20 वर्षीय बेटा डायबिटिक है। इंसुलिन लेनी  पड़ती  है। काफी समय से बुखार है।

    मो. आरिफ खान,  चंदनिया  हाउस

    - शुगर कंट्रोल रखें। ऐसे मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। बुखार होने पर पैरासिटामोल ले सकते हैं। लाभ न हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।

    कई दिनों से 100-101 बुखार है। दवा लेने पर उतर जाता है। कोरोना को लेकर आशंकित हूं।

    नरेंद्र कुमार,  जयगंज

    यदि नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करते हैं, आसपास कोरोना का कोई मरीज नहीं है और आप किसी मरीज के संपर्क में नहीं आए हैं तो अनावश्यक घबराने की जरूरत नहीं है। बुखार नहीं उतरता तो डॉक्टर से संपर्क कर जांच कराएं। कुछ समय के लिए खुद को आइसोलेट कर सकते हैं।

     

    करीब एक माह से गले में संक्रमण है।

    सुधीर, अतरौली

    ठंडी चीजों से परहेज करें। ज्यादा तला-भुना व मसालेदार भोजन न लें। गुनगुना पानी पिएं। गरारे करें व भाप लें।