Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Studying in Sports : सरकारी स्कूलों में नौनिहालों को मिलेंगे आइआइटी के टिप्स, दूर होगा गणित व विज्ञान का हौवा

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Sun, 28 Aug 2022 12:15 PM (IST)

    Studying in Sports सरकारी स्‍कूलों के विद्यार्थियों के लिए अब विज्ञान और गणित हौवा नहीं बनेंगे। इसके लिए हर जिले से उत्‍कृष्‍ट शिक्षक को चुनकर आईआईटी गांधीनगर में प्रशिक्षण दिया गया था। अलगीढ़़ से राज्‍य अध्‍यापक पुरस्‍कार विजेता शिक्षक यतीश कुमार को भेजा गया था।

    Hero Image
    कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को गणित व विज्ञान की पढ़ाई खेल-खेल में कराई जाएगी।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Studying in Sports : कक्षा एक से आठवीं तक के सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं को गणित व विज्ञान की पढ़ाई खेल-खेल में कराई जाएगी। उनके मन से गणित व विज्ञान का हौवा दूर किया जाएगा। विद्यार्थियों को गुजरात की IIT Gandhinagar के टिप्स भी दिए जाएंगे। ये टिप्स विद्यार्थियों को शिक्षकों के जरिए मिलेंगे। इन विषयों को क्रियाएं करके रोचक ढंग से पढ़ाया जाएगा। गणित के फार्मूले रटवाए नहीं, बल्कि करके समझाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिनों शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण : हर जिले से excellent teacher को चुनकर IIT Gandhinagar में 15 से 19 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया गया था। अपने जिले से State Teacher Award Winner व उच्च प्राथमिक विद्यालय कारेका इगलास के Teacher Yatish Kumar को भेजा गया था। वे प्रशिक्षण लेकर लौट आए हैं। अब वे आइआइटी गांधीनगर के innovative tips से अन्य विद्यालयों के गणित व विज्ञान के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। 

    यतीश ने बताया कि इन विषयों को नवाचारी ढंग से पढ़ाने के कई रोचक प्रयोग सिखाए गए। जैसे चुंबकीय पेंसिल को हवा में लटका देना, इलेक्ट्रिक मोटर व डायनुमा बनाकर उसमें निहित सिद्धांत की गहरी समझ बनाना। गणित में पेपर फोल्डिंग से ज्यामितीय बनाने, पांचों प्लेटोनिक सालिड्स, गणितीय संक्रियाओं पर रोचक गतिविधियां कराकर के गणित की व्यवहारिकता पर जोर दिया गया। अब बच्चों को रटंत प्रणाली से मुक्त रखा जाएगा। बीएसए सतेंद्र कुमार ढाका ने बताया कि प्रत्येक ब्लाक के गणित व विज्ञान के शिक्षक इन नवाचारी प्रयोगों को सीखेंगे। इसके लिए चरणबद्ध व्यवस्था बनाई जाएगी।

    प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर दयालू आज आएंगे

    अलीगढ़ । प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र ‘दयालू’ रविवार को जिले में रहेंगे। वे दोपहर साढ़े तीन बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद 3:50 बजे राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज छेरत में डा. हैनिमैन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। एडीएम सिटी राकेश पटेल ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस लगा दी गई है।