Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़: लाखों की चोरी के मामले में आया नया मोड़, चोरी हुए आभूषण व नकदी मंदिर परिसर में पड़े मिले

    यूपी के अलीगढ़ में व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी के मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। पकड़े जाने के डर से चोरी हुए कुछ आभूषण व नकदी मंदिर परिसर में फेंक गये। सूचना पर पहुंची फोरेंसिक व डाग स्क्वॉड टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाएं है।

    By Aqib KhanEdited By: Updated: Wed, 27 Apr 2022 05:48 PM (IST)
    Hero Image
    मंदिर परिसर में जाँच करते फोरेंसिक व डाग स्क्वॉड टीम

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता: अकराबाद क्षेत्र के कस्बा कौड़ियागंज सोमवार की रात में एक व्यापारी के यहां हुई लाखों की चोरी के मामले में व्यापारियों ने मंगलवार को बाजार बंद कर प्रदर्शन करते घटना पर विरोध जताया था।

    एसडीएम कोल संजीव ओझा, सीओ छर्रा विशाल चौधरी अन्य थानों की फोर्स व फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे और आक्रोशित व्यापारियों को समझाबुझाकर शांत करते हुये बाजार खोलने की अपील की थी। उन्होंने व्यापारियों को चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने का भी भरोसा दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस चोरों की तलाश में जुटी ही थी कि मामले में बुधवार सुबह उस समय नया मोड़ आ गया जब पुलिस के भय से चोरों ने मौहल्ला नदी वाला स्थित मंदिर पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में सुबह तड़के चोरी गये सोने चांदी के कुछ आभूषण व नकदी फेंक गये।

    मंदिर स्वामी संजीव जैन सुबह समय करीब नौ बजे पूजा अर्चना के लिए मंदिर गये तो परिसर में होने चांदी के आभूषण व नोटों की गड्डियां देख उन्होंने लोगों को जानकारी दी जिस पर कस्बा के तमाम लोग मौके पर पहुंच गये।

    सूचना पर कोतवाल संजीव त्यागी फोर्स के साथ मौके पर आ गये और मंदिर परिसर में जहां सामान पड़ा था। उस स्थान की बेरिकेटिंग कराकर फोरेंसिक व डाग स्क्वॉड को सूचना देकर बुलवाया फोरेंसिक व डाग स्क्वॉड टीम ने मौके से साक्ष्य जुटायें है।

    वहीं डाग ओली ने मंदिर से मेन बाजार,ब्राह्मण पुरी व ठकुराइन वाली गली से चलकर पुनः उसी स्थान पर आकर रुक गई। कोतवाल संजीव त्यागी ने बताया है पुलिस के हाथ चोरों की गर्दन तक पहुंच गये है चोर जल्दी सींकचों की पीछे होगें।

    चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों ने किया था प्रदर्शन

    अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी के मामले में व्यापारियों ने मंगलवार को बाजार बंद कर प्रदर्शन करते घटना पर विरोध जताया था। अधिकारियों ने आक्रोशित व्यापारियों को समझाबुझाकर शांत करते हुये बाजार खोलने की अपील की थी। उन्होंने व्यापारियों को चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने का भी भरोसा दिया था।आज मामले में नया मोड़ सामने आया।