Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh Circle Rates: कल से नए सर्किल रेट होंगे लागू, एक माह तक इन लोगों को पुराने रेटों पर बैनामा कराने की मिलेगी छूट

    By Mohammad Aqib KhanEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jul 2022 03:38 PM (IST)

    Aligarh Circle Rates एक अगस्त से नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे। यदि आप पूर्व में ही बैनामा के लिए पंजीकरण करा चुके हैं और किसी कारण बैनामा नहीं हो पाया है तो अगस्त के पूरे महीने में कभी भी पुराने रेटों पर बैनामा करा सकते हैं।

    Hero Image
    Aligarh Circle Rates: एक अगस्त से नए सर्किल रेट होंगे लागू : जागरण

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता: अगर आपने जुलाई में बैनामा के लिए पंजीकरण करा दिया है, लेकिन किसी कारण से बैनामा नहीं हो पाया है तो आपके लिए परेशान होने की कोई बात नहीं हैं। अगस्त के पूरे महीने में कभी भी पुराने रेटों पर बैनामा करा सकते हैं। नए पंजीकरण कराने वालों को सोमवार से ही बढ़ी हुई कीमतों के हिसाब से पैसा देना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार से नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे। जिला प्रशासन ने इसको लेकर तैयारी कर ली है। इस बार शहर से लेकर देहात तक 10 से 15 प्रतिशत तक सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी की तैयारी है। कुछ प्रमुख जगहों पर 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हो रही है। सबसे अधिक बढ़ोत्तरी खैर रोड की जमीनों में हो रही है। रविवार शाम को डीएम इंद्र विक्रम सिंह की ओर से सर्किल रेट की नई मूल्यांकन सूची जारी कर दी जाएगी।

    एक अगस्त से लागू होंगे नए सर्किल रेट

    एआईजी स्टांप ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि हर साल एक अगस्त को नए सर्किल रेट लागू होते हैं। 2017 में अंतिम बार सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी हुई थी, लेकिन इसके बाद कीमत नहीं बढ़ी। पहले जमीन पर मंदा चल रहा था। इसके बाद कोरोना आ गया। ऐसे में पांच साल बाद निबंधन विभाग ने सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की है।

    खैर रोड पर सबसे अधिक बढ़ोतरी

    सबसे अधिक कीमत खैर रोड पर प्रस्तावित की गई है। शहर से लेकर देहात तक के सर्किल रेट में मामूली बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार से नए कीमत के हिसाब से बैनामें होंगे। रविवार को अवकाश रहेगा। सोमवार से नई मूल्यांकन सूची से बैनामे होंगे।

    ये लोग एक माह तक पुराने रेट में बैनामा करा सकेंगे

    उन्होंने बताया कि जिन लोगों को आनलाइन पंजीकरण हो चुका है। वह आने वाले एक महीने तक पुराने सर्किल रेट के हिसाब से ही बैनामा करा सकेंगे।

    बैनामा के लिए उमड़ रही भीड़

    अब एक अगस्त से बैनामों में बढ़ोत्तरी होने के चलते शहर व देहात के लोग बड़ी संख्या में बैनामा कराने के लिए तहसीलों में पहुंच रहे हैं। शनिवार को को कोल तहसील के तीनों सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में जबरदस्त भीड़ रही। लोगों ने कई-कई घंटे अपनी बारी का इंतजार किया। अधिक बैनामों के चलते कनेक्टविटी पर भी लोड रहा। एआइजी स्टांप ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि एक अगस्त से नए सर्किल रेट लागू होंगे।