UP Politics: अखिलेश यादव पर बरसे मंत्री 'नंदी', 'DNA में ही मुस्लिम तुष्टीकरण, न कोई सोच न जनाधार'
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सदन छोड़कर मजार पर बैठक कर रहे थे जो उनकी विचारधारा को दर्शाता है। उन्होंने सपा पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया और कहा कि सबका साथ सबका विकास ही सरकार का लक्ष्य है। मंत्री नंदी ने शिक्षा में सुधार और विपक्ष की बौखलाहट का भी उल्लेख किया।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा।
मंत्री ने कहा कि जिस समय सदन चल रहा था, अखिलेश यादव देश की सबसे बड़ी पंचायत की बजाय मजार पर बैठकर मीटिंग कर रहे थे। ये उनके डीएनए में ही है। उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने निहत्ते रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं थीं। अखिलेश अब भी मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं।
योगी सरकार के मंत्री ने सपा के साथ कांग्रेस व समूचे विपक्ष को निशाने पर लिया
सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में नंद गोपाल नंदी ने तंज कसते हुए कहा कि अब प्रदेश में मुस्लिम तुष्टीकरण नहीं चलेगा। मजार पर बैठक के अगले ही दिन एक मौलाना ने ही उनकी पत्नी की ड्रेस पर आपत्ति जता दी। अखिलेश को नहीं पता कि अब पढ़े लिखे लोग हैं।
नंद गोपाल नंदी ने विश्वविद्यालयों का संघीकरण करने से संबंधी अखिलेश के बयान पर कहा कि यही फर्क है हम सबको साथ लेकर चलते हैं। सबका साथ-सबका विकास, यह नारा नहीं हमारा उद्देश्य है। अखिलेश का न तो उत्तर प्रदेश से बाहर जनाधार है और न कोई सोच। जो कोई लिखकर दे देता, उसे पोस्ट कर देते हैं। यह बयान वैसा ही जैसे ददुआ डकैत कथा सुनाए और रामराज की बात करे।
छोटे बच्चों को ‘ए’ फार अखिलेश, ‘डी’ फार डिंपल और ‘एम’ फार मुलायम सिंह यादव पढ़ाया जाता
आज भारत के विश्वविद्यालयों में दुनियाभर के लोग पढ़ने आ रहे हैं। इनकी सरकार में तो छोटे बच्चों को ‘ए’ फार अखिलेश, ‘डी’ फार डिंपल और ‘एम’ फार मुलायम सिंह यादव पढ़ाया जाता है। आज सरकारी स्कूलों के बच्चों की यूनीफॉर्म कान्वेंट जैसी है, स्कूलों का कायाकल्प हो गया है। चीन में पीएम के दौरे पर कहा कि विपक्ष पर बरसते हुए कहा कि उनकी जमीन खिसकर रही है। वे बौखलाए हुए हैं। अमेरिका टैरिफ पर कहा कि निवेशकों का हित सुरक्षित रहे सक्षम स्तर से रास्ता निकाला जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।