Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम युवकों ने मनाया संघ प्रमुख मोहन भागवत का जन्मदिन

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sun, 11 Sep 2016 09:58 PM (IST)

    अलीगढ़ के मुस्लिम यूथ एसोसिएशन ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत का 66वां जन्मदिन मनाया।

    Hero Image

    अलीगढ़ (जेएनएन)। एक ओर जहां देश में जरा-सी बात पर सांप्रदायिकता भड़क उठती है, वहीं अलीगढ़ के मुस्लिम यूथ एसोसिएशन ने हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई की मिसाल पेश करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत का 66वां जन्मदिन मनाया। इतना ही नहीं एसोसिएशन के कार्यकर्ताओं ने हजरत मासूम मियां की दरगाह पर चादर चढ़ा भागवत की लंबी आयु और देश में अमन-चैन के लिए दुआ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

    एसोसिएशन के अध्यक्ष मुहम्मद आमिर रशीद ने नारा दिया, सूफी व संघ, सांप्रदायिकता व आतंकवाद का अंत। रशीद ने कहा कि भारत सूफी-संतों व ऋषि-मुनियों का देश है। सूफी विचारधारा में प्रेम व भाईचारे का प्रमुख स्थान है। कुछ लोगों ने देश में धार्मिक कट्टरता फैलाने में ऊर्जा लगा रखी है। कुछ स्वार्थी राजनीतिक दल इन तत्वों को बढ़ावा दे रहे हैं। आमिर ने दावा किया कि सूफी विचारधारा से जुड़ा मुसलमान कभी आतंकी नहीं हो सकता। आतंक फैलाने वाले इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस्लाम राष्ट्रवाद की शिक्षा देता है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी राष्ट्रवादी विचारधारा पर बिना धार्मिक भेदभाव के समाजसेवा करता आ रहा है। सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत संघ की विचारधारा को सही ढंग से प्रस्तुत करने में सफल रहे हैं। वह मुस्लिम अवाम के लिए सकारात्मक सोच रखते हैं।