Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस्टर अलीगढ़ मंडल अरुण, मसल्समैन संजू व बेस्ट पोजर बने देवेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Nov 2021 12:45 AM (IST)

    मंडलीय बाडी बिल्डिग प्रतियोगिता में अलीगढ़ बना चैंपियन बेस्ट फिजिक आफ मंडल बने अहमद विजेताओं को किया पुरस्कृत।

    Hero Image
    मिस्टर अलीगढ़ मंडल अरुण, मसल्समैन संजू व बेस्ट पोजर बने देवेश

    जासं, अलीगढ़ : उत्तरप्रदेश जिम संगठन ने रविवार को स्टेडियम में मंडलस्तरीय बाडी बिल्डिग प्रतियोगिता कराई। अलीगढ़ मंडल से 132 प्रतिभागियों ने देशभक्ति की धुन पर बलिष्ठ शरीर व मांसपेशियों का प्रदर्शन किया। मिस्टर अलीगढ़ मंडल का टाइटल अरुण शर्मा ने जीता। मसल्समैन आफ मंडल संजू शर्मा, बेस्ट पोजर आफ मंडल देवेश राज और मंडलभर में बेस्ट फिजिक का टाइटल मोहम्मद अहमद ने अपने नाम किया। जिले से 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लेकर अलीगढ़ को चैंपियन का खिताब दिलाया। टाइटल विजेताओं को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश जिम संगठन के अध्यक्ष मुजाहिद असलम ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व नगर विधायक जफर आलम व विशिष्ट अतिथि यूपी ओलिपिक एसोसिएशन के सह संयुक्त सचिव मजहर उल कमर ने उद्घाटन किया। गेस्ट आफ आनर तीन बार मिस्टर इंडिया रहे असलम मलिक ने बाडीबिल्डर्स का मनोबल बढ़ाया।

    प्रतिष्ठा आइएएस अकादमी के निदेशक डीआर यादव ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सपा नेता अज्जू इश्हाक, विनीत यादव, मनोज यादव, अब्दुल हमीद घोसी, मोहम्मद अली, भगत सिंह बाबा, मिर्जा वसीम बेग, मोहम्मद कफील, विक्की ठाकुर, कपिल सिंह आदि मौजूद रहे।

    विभिन्न भारवर्ग में विजेता : 50 किलो भार वर्ग में इमरान प्रथम, यश द्वितीय व रोहित तृतीय रहे। 50- 55 भार वर्ग में मोहम्मद सलमान प्रथम, विवेक वर्मा द्वितीय व विजय तृतीय रहे। 55-60 भार वर्ग में मोहम्मद प्रथम, मनोज गौतम द्वितीय व भानु तृतीय रहे। 60-65 भार वर्ग में संजीव शर्मा प्रथम, अंकित द्वितीय व फिरोज तृतीय रहे। 65-70 भार वर्ग में मुकेश राघव प्रथम, अर्जुन पंडित द्वितीय व सुल्तान तृतीय रहे। 70-75 भार वर्ग में आकाश प्रथम, ताबिश द्वितीय व लवकुश शर्मा तृतीय रहे। 75-80 भार वर्ग में देवेश राज प्रथम, मोहम्मद अहमद द्वितीय व अरुण तृतीय रहे। 80 भार वर्ग से ऊपर के वर्ग में अरुण शर्मा प्रथम, फैजान द्वितीय व निशांत गोयल तृतीय रहे।