अलीगढ़ में आपरेशन नकेल शुरू होते ही 100 से ज्यादा आटो हुए गायब, विस्तार से जानिए सच
शहर में अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के आपेरशन नकेल का असर दिखने लगा है। यूनिक सुरक्षा नंबर डाले जाने की कवायद के बाद गैर-जनपद के 100 से ज्यादा आटो-टेंपो गायब हो गए हैं।

अलीगढ़, जेएनएन। शहर में अवैध रूप से चल रहे वाहनों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस के आपेरशन नकेल का असर दिखने लगा है। यूनिक सुरक्षा नंबर डाले जाने की कवायद के बाद गैर-जनपद के 100 से ज्यादा आटो-टेंपो गायब हो गए हैं। इनके चालकों ने खुद ही टेपों से वापस अपने जिलों में ले जाना ही मुनासिब समझा। इसके अलावा बिना परमिट वाले 50 आटो-टेपों को सीज भी किया जा चुका है।100 से ज्यादा टेंपो जिले से बाहर हो गए। इससे यातायात में भी सुधार हुआ है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि गैर-जनपद का आटो यहां नहीं चलने दिया जाएगा। बिना परमिट वाले आटो सीज किए जाएंगे।
यह है आपरेशन नकेल
शहर में धड़ल्ले से आटो-टेंपो घूम रहे हैं। न तो इनके रूट निर्धारित हैं और न ही इनकी कोई पहचान कहीं दर्ज की गई है। अक्सर जहरखुरानी, चोरी, पर्स लूट व छेड़छाड़ की घटना में टेंपो व ई-रिक्शा की पहचान नहीं हो पाती। साथ ही अवैध रूप से चलने वाले आटो, टेंपो के चलते यातायात व्यवस्था भी चरमरा जाती है। इसे देखते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आपरेशन नकेल के तहत टेंपो को यूनिक नंबर देने की पहल की है। इसके तहत शहर के चौराहों पर टेपों को रोककर मौके पर ही पेंटर के जरिये बड़े अक्षरों में चार अंकों का नंबर लिखवाया जा रहा है, ताकि दूर से ही इनकी पहचान हो सके और लोग भी टेंपो में बैठने से पहले सुरक्षित महसूस करें। मौके पर नंबर दर्ज करने के साथ पुलिस ने टेंपो का रिकार्ड भी किया है। इसमें चालक का नाम और नंबर शामिल है। इसके तहत अब तक सात सौ आटो-टेंपो पर नंबर डाले जा चुके हैं। वहीं 100 से ज्यादा टेंपो जिले से बाहर हो गए। इससे यातायात में भी सुधार हुआ है। एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने बताया कि गैर-जनपद का आटो यहां नहीं चलने दिया जाएगा। बिना परमिट वाले आटो सीज किए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।