Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आफत बनी Monsoon की पहली बारिश- रेलवे ट्रैक पर ही घंटों खड़ी रहीं वंदेभारत, राजधानी समेत कई ट्रेनें; यात्री परेशान

    Updated: Mon, 24 Jun 2024 08:33 PM (IST)

    गुरुद्वारा- सुदामापुरी रोड पर स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है। सोमवार को दोपहर में हुई बारिश से रोड पर पानी भर गया। पानी का दबाव अधिक होने से टूंडला की ओर बनी रेलवे की दीवार का कुछ हिस्सा टूट गया। इससे रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया और बारिश से डाउन लाइन का सिग्नल सिस्टम फेल हो गया जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा...

    Hero Image
    रेलवे ट्रैक पर ही घंटों खड़ी रहीं वंदेभारत, राजधानी समेत कई ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। मानसून की पहली बरसात पर आफत बनकर गुजरी। सोमवार को बारिश में रेलवे की दीवार टूटने से ट्रैक पर पानी भर गया और डाउन लाइन का सिग्नल सिस्टम फेल हो गया। इससे ढाई घंटे तक रेलवे यातायात बाधित रहा। इस कारण नान स्टापेज वंदेभारत, रांची- राजधानी समेत आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें खड़ी रहीं। इससे यात्रियों को परेशानी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुद्वारा- सुदामापुरी रोड पर स्मार्ट सिटी का कार्य चल रहा है। सोमवार को दोपहर में हुई बारिश से रोड पर पानी भर गया। पानी का दबाव अधिक होने से टूंडला की ओर बनी रेलवे की दीवार का कुछ हिस्सा टूट गया। इससे रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया और बारिश से डाउन लाइन का सिग्नल सिस्टम फेल हो गया।

    सिग्नल सिस्टम फेल

    2:48 बजे से रेलवे यातायात ठप हो गया। सिग्नल सिस्टम फेल होने से डाउन लाइन के सभी सिग्नल रेड हो गए। इससे अलीगढ़ जंक्शन पर वंदेभारत ,रांची राजधानी एक्सप्रेस पर रोका दिया गया। जबकि विक्रमशिला एक्सप्रेस डाउन, मऊ एक्सप्रेस डाउन,गोमती एक्सप्रेस डाउन को सोमना, महरावल स्टेशन पर रोक दिया गया।

    घंटों ट्रैक पर खड़ी रही ट्रेन

    इन ट्रेनों को रेड सिग्नल से चालक व स्टेशन मास्टर द्वारा बाकी टाकी पर बात करते हुए गुजारा गया। इसके अलावा टूंडला की ओर से आ रही पलवल पैसेंजर ट्रेन को मीनाक्षी पुल से पहले रोक दिया। यह ट्रेन एक घंटे तक खड़ी रही। ट्रेनों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार साढ़े छह बजे ट्रैक सुचारू हो गया।

    उत्तर मध्य रेलवे मंडल प्रयागराज जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार, नगर निगम ने नाला बंद कर दिया था। इस कारण रेलवे की दीवार टूट गई। बरसात का पानी रेलवे ट्रैक पर भर गया। सिग्नल का पूरा सिस्टम रेलवे लाइन के सहारे जमीन के अंदर होता है। जलभराव होने से सिग्नल सिस्टम फेल हो गया। रेलवे का यही प्रयास रहता है कि यात्रियों को परेशानी न हो। 

    यह भी पढ़ें- यूपी की सीमा पर पहुंचा Monsoon, 25 जून से हो सकती है झमाझम बारिश; जानिए आपके शहर में कब होगी मानसून की दस्तक?

    comedy show banner
    comedy show banner