विधि संवाददाता, लखनऊ। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे के चीफ इंजीनियर रहे यादव सिंह की पत्नी कुसुम लता को मनी लांड्र्रिग के मामले में विशेष अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत के समक्ष अभियुक्ता कुसुम लता हाजिर हुईं थी। साथ ही उनकी ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई। जिला जज व ईडी के विशेष जज संजय शंकर पांडेय ने जमानत अर्जी पर बहस के बाद अपना आदेश सुरक्षित कर लिया है।
अभियोजन के मुताबिक मनी लांड्र्रिग का यह मामला आय से अधिक संपति से जुड़ा है। आठ अक्टूबर, 2015 को ईडी ने इस मामले में लखनऊ में यादव सिंह के खिलाफ मनी लांड्र्रिग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरु की थी।