विधायक ने 783 लाभार्थियों को बांटे आवास स्वीकृति पत्र
अलीगढ़ : छर्रा कस्बा में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में नगर के 783 पा˜
अलीगढ़ : छर्रा कस्बा में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में नगर के 783 पात्र लाभार्थियों के आवास हेतु धन स्वीकृत हुआ है। जिसके चलते शुक्रवार को एक कार्यक्रम के तहत छर्रा विधायक ठा.रवेंद्र पाल सिंह ने 36 लाभार्थियों को स्वीकृत धन संबधी कागजात वितरित किए। विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे पात्र लाभार्थी को खुद का घर बनाने हेतु तीन किश्तों में ढाई लाख रुपये प्राप्त होगा, जो कि सरकार द्वारा वापस नहीं लिया जाएगा। मकान की डीपीसी बनाने के बाद एक लाख रुपये, छत के बाद स्लेव डालने के लिए फिर एक लाख रुपये तथा बाद में मकान की फिनिशिंग आदि कराने हेतु पचास हजार रुपये लाभार्थी के खाते में पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसी लाभार्थी ने पैसों का गलत इस्तेमाल किया तो प्रशासन द्वारा पूरे पैसे की रिकवरी करा ली जाएगी। नगर पंचायत के ईओ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन प्रक्रिया चालू है। पात्र लोग उसमें आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन हरिशचंद्र गुप्ता, अकराबाद ब्लाक प्रमुख मुकेश कुमार, सत्यदेव सिंह यादव, विनोद आर्य, नितिन गुप्ता, लालू महाजन, ओमपाल सिंह, राजकुमार शर्मा, श्यामबाबू शर्मा, गिर्राज शर्मा, टीटा महाजन, विजय सिंह, विकास ठाकुर, विजेंद्र सिंह, मुकेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, बंगाली बाबू सहित सभी नगर पंचायतकर्मी मौजूद रहे।
जलाली में 281 को दिए स्वीकृति पत्र
जलाली :नगर पंचायत कार्यालय पर शुक्रवार को विधायक रवेंद्र पाल सिंह ने 281 आवासों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। छर्रा विधायक ने नगर को लोगों से कहा कि 2014 के घोषणा पत्र के अनुसार सबका घर हो अपना सपने के तहत यह योजना है। जिन लोगों ने 30 नवंबर 2016 तक आवेदन किए थे यह उनके स्वीकृति पत्र हैं। इस योजना में जिसके पास प्लाट है उनको इस योजना का लाभ मिला है। इस मौके पर परियोजना अधिकारी परवेज अख्तर, जेई डूडा मदनपाल सिंह, रमन वाष्र्णेय, अनिल वाष्र्णेय, निरोत्तम सिंह, रोरन सिंह, दुष्यंत अग्रवाल, डा. सत्यमूर्ति वाष्र्णेय, सुभाष पचौरी, मोरध्वज वाष्र्णेय आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।