सीमांचल एक्सप्रेस में जनरल डिब्बे के पास बैठे थे बच्चे, शक होने पर आरपीएफ उतारा, पूछताछ में खुला राज
बिहार के अररिया जनपद के रहने वाले तीन नाबालिग बच्चों को अलीगढ़ में रेलवे पुलिस ने सीमांचल एक्सप्रेस से पकड़ा। बच्चे हरियाणा के पंचकुला जा रहे थे लेकिन संतोषजनक जवाब न देने पर उन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया गया। रेलवे पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि ट्रेन में नाबालिग बच्चे हैं।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। सीमांचल एक्सप्रेस में दिल्ली ले आए जा रहे तीन नाबालिग बच्चों को रेलवे पुलिस ने पकड़ लिया। बच्चों को बिहार से हरियाणा के पंचकुला ले जाया जा रहा था, लेकिन स्टेशन पर बच्चों को उतार लिया गया। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं देने पर बुधवार की दोपहर में बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन भेज दिया गया।
रेलवे के कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि सीमांचल एक्सप्रेस में नाबालिग बच्चों को दिल्ली ले जाया जा रहा है। जानकारी मिलने पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान सतर्क हो गए। प्लेटफार्म संख्या चार पर ट्रेन के रुकने पर रेलवे पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग की।
जनरल कोच में शौचालय के पास तीन नाबालिग बच्चे बैठे हुए मिले। बच्चों के साथ कोई भी बड़ा व्यक्ति न होने पर उतार लिया गया। इन बच्चों से आरपीएफ थाना में ले जाकर पूछताछ की गई। आरपीएफ के इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे बिहार के जनपद अररिया थाना थाना पुलकहा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वह हरियाणा पंचकुला धानमंडी में अपने दोस्तों के पास काम करने जा रहे थे। संतोषजनक जवाब नहीं देने औ अकेले व संदिग्ध होने पर तीनों को रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द कर दिया है। इस दौरान जीआरपी के इंस्पेक्टर संदीप तोमर, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर धीरज चौधरी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।