रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को क्यों आया गुस्सा? जानिए वजह
दिल्ली से देररात लखनऊ जा रहे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की ट्रेन स्टेशन पर करीब तीन-चार मिनट खड़ी रही, लेकिन अलीगढ़ से स्थानीय रेलवे अफसर नदारद रहे।
अलीगढ़ (जेएनएनदि)। दिल्ली से देररात लखनऊ जा रहे रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की ट्रेन स्टेशन पर करीब तीन-चार मिनट खड़ी रही, लेकिन अलीगढ़ से स्थानीय रेलवे अफसर नदारद रहे। इस पर रेल राज्यमंत्री ने नाराजगी जताई है। बाद में अफसर जब तक स्टेशन की ओर दौड़े तब तक ट्रेन गंतव्य को रवाना हो गई।
अलीगढ़ जंक्शन पर चार मिनट खड़ी रही मंत्री की ट्रेन
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा प्रयागराज एक्सप्रेस से दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे। स्टेशन पर टे्रन रात करीब साढ़े 11 बजे प्लेटफार्म पर करीब तीन से चार मिनट तक खड़ी रही। इस दौरान स्टेशन पर संबंधित रेलवे अफसर नदारद थे। कोई अफसर व कर्मचारी उनकी आगवानी को नहीं पहुंचा तो मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की।
अफसरों के पहुंचने से पहले चली गई ट्रेन
किसी तरह अफसरों को टे्रन में रेल राज्यमंत्री के होने की खबर मिली तो डिप्टी एसएस समेत अन्य अफसर दौड़ते हुए स्पेशल कोच तक पहुंचे तब तक ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना हो गई।
हो सकती है विभागीय कार्रवाई
इस मामले में विभागीय कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। इसको लेकर रेलवे के अधिकारी अपने लिए सुरक्षित रास्ता बचने निकालने में लगे रहे। यदि कार्रवाई हुई तो उससे कैसे बचा जा सकता है। रेल राज्यमंत्री के दौरे को लेकर दिनभर रेलवे अफसरों में खलबली मची रही है। उन्हें डर है कि रेल राज्यमंत्री की नाराजगी उन पर भारी न पड़ जाए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।