मिड डे मील का हाल-बेहाल, एसडीएम ने देखा एक थाली में तीन-तीन बच्चे खा रहे खाना
प्रशासन कितना भी सख्ती कर ले लेकिन लापरवाही करने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। ताजा मामला गभाना का है जहां मिड डे मील वितरण में लापरवाही बरती जा रही है।एसडीएम गभाना ने खुद देखा एक ही थाली में तीन तीन बच्चों का खाना खाते हुए।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अफसरों के तमाम दावों के बाद भी जिले में मिड डे मील का हाल बेहाल है। अब ऐसा ही एक मामला गभाना तहसील के शेरपुर गांव का सामने आया है। यहां पर एक ही थाली में तीन अलग-अलग बच्चों को खाना खिलाया जा रहा था। एसडीएम गभाना डा. भावना विमल ने यहां का निरीक्षण किया तो अनियमितताओं की पोल खुल गईं। अब एसडीएम की तरफ से बीएसए को पत्र लिखा गया है। इसमें जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई कर सुधार के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम गभाना को निरीक्षण में मिली खामियां
शनिवार को एसडीएम गभाना भावना विमल तहसील क्षेत्र में भ्रमण पर निकली थीं। उन्होंने सबसे पहले पिसावा नगर पंचायत का निरीक्षण किया। यहां पर खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए। जलालपुर व शेरपुर में बने सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण किया। इसके बाद यह शेरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पहुंची। इस दौरान विद्यालय में मिड डे मील का भोजन चल रहा था। ऐसे में एसडीएम ने इसी दौरान भ्रमण करना शुरू कर दिया। जब उन्होंने मिड डे मील का भोजन करते बच्चों को देखा तो वह हैरान रह गईं।
एक ही थाली में कई बच्चे खाना खा रहे थे
मिड डे मील की एक ही थाली में तीन अलग-अलग बच्चे भोजन कर रहे थे। उन्होंने बच्चों से बात की। इस पर उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। मौके से ही बीएसए को फोन किया। निर्देश दिए किए कि यह नियमों का उल्लंघन है। एक थाली में एक ही नौनिहाल भोजन कर सकता है, लेकिन यहां पर एक ही थाली में कई-कई बच्चों का खाना खिलाया जा रहा है। एसडीएम ने इसको लेकर एक पत्र भी जारी किया गया है। इसमें संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।