Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News :मेघालय के राज्‍यपाल सत्‍यपाल मलिक बोले, किसानों की लड़ेंगे लड़ाई

    By Jagran NewsEdited By: Sandeep kumar Saxena
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 01:54 PM (IST)

    मेघालय के राज्यपाल सत्‍यपाल मलिक ने किसानों की मांगों को उचित बताया है। उन्होंने कहा है कि राज्यपाल का कार्यकाल पूरा होने पर वे किसी राजनीतिक दल में नहीं जाएंगे। सिर्फ किसानों की लड़ाई लड़ेंगे। जहां भी जरूरत होगी वहां किसानों के साथ मंच साझा करेंगे।

    Hero Image
    मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक ने किसानों की मांगों को उचित बताया है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता।  मेघालय के राज्यपाल सत्‍यपाल मलिक ने किसानों की मांगों को उचित बताया है। उन्होंने कहा है कि राज्यपाल का कार्यकाल पूरा होने पर वे किसी राजनीतिक दल में नहीं जाएंगे। सिर्फ किसानों की लड़ाई लड़ेंगे। जहां भी जरूरत होगी वहां किसानों के साथ मंच साझा करेंगे। यदि किसानों की लड़ाई की बात आती है तो किसी भी राजनीतिक दल के साथ मंच साझा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों की बात सरकार को माननी पड़ेगी

    उन्होंने चौधरी चरण सिंह के नाती जयंत चौधरी के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए कहा कि उनके लिए जो भी संभव होगा प्रयास करेंगे। जब तक एमएसपी कानून नहीं बनेगा किसानों का हित नहीं हो सकता। किसानों की बात सरकार को माननी पड़ेगी। किसानों की लड़ाई के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।