Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथरस की महायोजना 2031 तैयार करने को लेकर मंथन, सुझावों को समावेशित करने के निर्देश

    By Aqib KhanEdited By:
    Updated: Sun, 29 May 2022 04:02 PM (IST)

    हाथरस विनियमित क्षेत्र की जीआईएस आधारित महायोजना 2031 तैयार किए जाने के संबंध में बैठक में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने प्राप्त सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर महायोजना में नियमानुसार समावेशित करने तथा भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश दिए

    Hero Image
    हाथरस की महायोजना 2031 तैयार करने को लेकर बैठक में मौजूद जिलाधिकारी व अन्य

    हाथरस, जागरण संवाददाता: भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत हाथरस विनियमित क्षेत्र की जीआईएस आधारित महायोजना 2031 तैयार किए जाने के संबंध में आयोजित बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने प्राप्त सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर महायोजना में नियमानुसार समावेशित करने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने महायोजना 2031 को तैयार किए जाने को नामित कार्यदायी संस्था द्वारा प्राप्त सुझावों के आधार पर योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महायोजना का माइक्रो प्लान तैयार करते समय भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए माइक्रो प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा, पार्कों के निर्माण, यातायात के साधन एवं सुंदरीकरण के साथ-साथ उद्योगों की स्थापना को भूमि की उपलब्धता को शामिल किया जाना है। उप जिलाधिकारी सदर ने बताया कि भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत हाथरस विनियमित क्षेत्र की जीआईएस0 आधारित महायोजना 2031 तैयार किया जाना है। विभिन्न क्षेत्रों के अधिकारियों को यथा विकासकर्ता उद्यमी, समस्त स्थानीय विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के सुझाव प्राप्त करते हुए सुझाव को महायोजना में समावेशित किया जाना है। जिलाधिकारी ने जनपद के विकास को तैयार की जा रही महायोजना 2031 के संबंध में जनसामान्य से अपने सुझाव देने को कहा। उन्होंने कहा कि महायोजना 2031 को जितनी बेहतर कार्ययोजना तैयार होगी जनपद का विकास उस पर निर्भर करेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner