मैरिस रोड हो सकता है कल्याण सिंह मार्ग, डिप्टी सीएम ने मांगा प्रस्ताव Aligarh news
सूबे के उप मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम से जिले के किसी एक मार्ग का नाम घोषित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव भेजे जाने को कहा है।
अलीगढ़, जेएनएन । सूबे के उप मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम से जिले के किसी एक मार्ग का नाम घोषित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जल्द प्रस्ताव भेजे जाने को कहा है। इसके बाद से जिले में कल्याण सिंह के नाम से मार्गों को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं हैं।
कोठी से होकर निकलता है मैरिस रोड
समाजसेवी और शहरवासियों का कहना है कि मैरिस रोड कल्याण सिंह की कोठी से होकर निकलता है, इसलिए इस मार्ग का नाम कल्याण सिंह मार्ग घोषित किए जाने की मांग तेजी से उठ रही है। जिससे इस मार्ग से लोगाें का जुड़ाव हो सके। पीडब्ल्यूडी ने जिले में चार मार्ग फिलहाल चिन्हित किए हैं। इसमें मैरिस रोड, रामघाट रोड, भांकरी से शहर के अंदर आते जीटी रोड और एक अतरौली का भी मार्ग है। इनमें से किसी एक मार्ग का नाम कल्याण मार्ग रखा जा सकता है। मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी एमएच सिद्दीकी का कहना है कि शासन की ओर से जल्द से जल्द प्रस्ताव मांगा गया है। कल्याण सिंह के पुत्र व एटा सांसद राजवीर सिंह राजू भैया से बातचीत करके दो दिनों के भीतर प्रस्ताव बनाकर भेज दिया जाएगा। बहरहाल, मैरिस रोड पर अधिक संभावना है कि इसी का नाम कल्याण सिंह मार्ग होगा। वहीं, क्वार्सी चौराहा, बौनेर चौराहा को कल्याण चौक के नाम से किया जा सकता है। अतरौली में भी एक चौराहे का नाम कल्याण चौक रखे जाने की चर्चा है।
स्मृति वाटिका भी हो
अलीगढ़ हेल्पलाइन के संस्थापक अध्यक्ष राज सक्सेना ने कहा कि बाबूजी हिंदू हृदय सम्राट थे। उनके नाम से शहर में एक स्मृति वाटिका होनी चाहिए। मैरिस रोड को कल्याण सिंह मार्ग रखा जाए। साथ ही शहर में किसी एक चौराहे का नाम भी बाबूजी के नाम पर हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।