मुंबई से कई टीवी कलाकार आज अलीगढ़ आएंगे, धार्मिक अनुष्ठान में लेंगे भाग
Serial writer Manoj Santoshi अभिनेता अनूप उपाध्याय सहित कई टीवी कलाकार शनिवार को अलीगढ़ आ रहे हैं। ये कलाकार रामघाट बुलंदशहर में भाबीजी घर पर हैं टीवी सीरियल के लेखक मनोज संतोषी की ओर से आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। अभिनेता अनूप उपाध्याय सहित कई टीवी कलाकार शनिवार को अलीगढ़ आ रहे हैं। ये कलाकार रामघाट, बुलंदशहर में 'भाबीजी घर पर हैं, टीवी सीरियल के लेखक मनोज संतोषी की ओर से आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। इसके बाद आगरा रोड स्थित समृद्धि टाउनशिप में रात्रि आठ बजे होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे। माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी ने बताया कि अनूप उपाध्याय ने टीवी सीरियल लापतागंज, 'भाबीजी घर पर हैं व 'जीजाजी छत पर हैं, में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके साथ संजय चौधरी, अद्रीजा शर्मा व सौरभ कौशिक भी आएंगे।
आज से शुरू होगी चिकित्सा छात्रों की दो दिवसीय कार्याशाला
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के छात्र संगठन एमएसएन की उत्तर प्रदेश इकाई के स्नातक चिकित्सा छात्रों की दो दिवसीय कार्यशाला 20 व 21 नवंबर को ताला नगरी स्थित आइएमए भवन में होगी। यूपी एमएसएन कान-2021 में प्रदेश एवं आसपास के राज्यों के सैकड़ों छात्र प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी शुक्रवार को संरक्षक डा. जयंत शर्मा व संयोजक प्रदेश अध्यक्ष लखन प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से दी। जीवन हास्पिटल में आयोजित प्रेसवार्ता में डा. जयंत ने बताया कि इस कार्यशाला में ख्याति प्राप्त शिक्षाविद नचिकेत भाटिया छात्रों के बीच अपनी बात रखेंगे। कार्यशाला में भावी चिकित्सकों को विभिन्न तरह के हुनर जैसे-जीवन रक्षा कार्यशाला, जेएन मेडिकल कालेज एएमयू के निश्चेतक विभाग द्वारा आयोजित हैंड आन स्किल सीजन, हास्पिटल इन्फेक्शन सोसाइटी आफ इंडिया की अलीगढ़ इकाई द्वारा सीजन कोर्डियोथेरेसिक, जानसन एंड जानसन द्वारा बेसिक एवं लेप्रोस्कोपिक के साथ ही चिकित्सा शिविर का भी आयोजन होगा। प्रदेश कार्यसमिति का यह दूसरा सम्मेलन है। डा.आलोक कुलश्रेष्ठ ने बताया कि यह कार्यकाशाला यूजीसी छात्रों द्वारा आयोजित हो रही है। इसमें अनेक शैक्षिक सत्र आयोजित किए जाएंगे। छात्रों के लिए ये एक उत्सव की तरह होगा। आइएमए के डा.दिव्या चौधरी ने छात्र इकाई को बधाई और शुभकामनाएं दी। कहा,यह कार्यक्रम चिकित्सा जगत से जुड़े छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश अध्यक्ष लखन प्रकाश गुप्ता ने बताया कि शुभारंभ एक बजे से होगा। संयोजक सचिव साक्षी सिंह और संयोजक कोषाध्यक्ष विभोर गुप्ता ने विचार रखे। डा.विपिन गुप्ता, डा. डा. एमके बंसल, डा.भरत वाष्र्णेय ने सहयोग का भरोसा दिया।
बास्केटबाल टूर्नामेंट के ट्रायल आज
बास्केटबाल आगरा जोन एसोसिएशन 29 नवंबर से एक दिसंबर तक मथुरा में प्रथम जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। इसमें जिले की बालक व बालिका ए टीमों का चयन किया जाना है। शनिवार को शाम तीन बजे से रामघाट रोड स्थित अवर लेडी आफ फातिमा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में खिलाडिय़ों के ट्रायल लिए जाएंगे। यह जानकारी द अलीगढ़ डिस्ट्रक्ट बास्केटबाल एसोसिएशन के सचिव सुनील दत्ता ने दी।
कार्यशाला : तालानगरी स्थित आइएमए भवन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छात्र संगठन की दो दिवसीय कार्यशाला दोपहर एक बजे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।