Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Delay: किसान आंदोलन को लेकर बरौनी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित, आधा दर्जन हुई लेट; कई रद्द

    By sandeep saxena Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 16 Feb 2024 03:20 PM (IST)

    Farmers Protest किसान आंदोलन की वजह से कई ट्रेनों पर प्रभाव पड़ रहा है। अप लाइन की फरक्का एक्सप्रेस छह घंटे मगध एक्सप्रेस गांधीधाम एक्सप्रेस पांच घंटे आम्रपाली एक्सप्रेस तीन घंटे नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ब्रह्मपुत्र मेल नेताजी एक्सप्रेस सीमांचल एक्सप्रेस दो घंटे व डाउन लाइन की फरक्का एक्सप्रेस व गोमती एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची।

    Hero Image
    Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर बरौनी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित, आधा दर्जन ट्रेन हुई लेट; कई रद्द

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर गुरुवार को बरौनी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। पंजाब की ओर से आने वाली ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इसके अलावा आधा दर्जन ट्रेनें देरी से स्टेशन पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में हो रहे किसान आंदोलन का असर अब रेलवे ट्रैक पर भी दिखने लगा है। पंजाब में किसानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के चलते बरौनी एक्सप्रेस व जम्मू से आने वाली मुरी एक्सप्रेस प्रभावित रहीं। इन ट्रेनों का ठहराव अलीगढ़ जंक्शन पर है। इन ट्रेनों को अंबाला से होकर गुजारा जा रहा है।

    कई ट्रेनें हुई लेट

    अप लाइन की फरक्का एक्सप्रेस छह घंटे, मगध एक्सप्रेस, गांधीधाम एक्सप्रेस पांच घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस तीन घंटे, नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, नेताजी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस दो घंटे व डाउन लाइन की फरक्का एक्सप्रेस व गोमती एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे देरी से स्टेशन पर पहुंची।

    ट्रेनों के देरी से चलने के कारण महानंदा एक्सप्रेस, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस व डाउन की सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने रद कर दिया है। इन ट्रेनों के निरस्त रहने और देरी से आ रही ट्रेनों के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    ये भी पढ़ें -

    UP News: अचानक उठने लगा धुआं, हाईवे पर मसूरी के पास चलती कार में लगी आग, फोटो हुआ Viral

    सुनो अभ्यर्थियों! खाकी पहननी है तो दलाल के झांसे में न आना, गड़बड़ी दिखाई देने पर तुरंत इस नंबर पर घुमाएं फोन

    comedy show banner
    comedy show banner