जिसे नशे में बेहोश समझकर सो गया परिवार, रात में उसकी मौत; जमीनी विवाद में पुलिस की गाड़ी में गला पकड़ कर धकेला था
अलीगढ़ में जमीन विवाद के चलते एक युवक की पुलिस वाहन में धक्का-मुक्की के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार में जमीन को लेकर विवाद था जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया था। पुलिस के पहुंचने पर भी स्थिति नहीं संभली और हाथापाई में युवक को पुलिस वाहन में धकेल दिया गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी मृत्यु हो गई।

मनीष तिवारी अलीगढ़। जमीन विवाद में परिवार के लोग इतने हावी हो गए कि पुलिस आने के बाद भी उनका गुस्सा नहीं रुका। पुलिस के 112 वाहन में युवक को गर्दन पकड़ कर धकेल दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। देर रात घर में ही युवक ने दम तोड़ दिया।
उदयवीर का परिवार से चल रहा है जमीन का विवाद
पिसावा अंदोष माजरा मीरपुरदहोड़ा हरेंद्र सिंह पुत्र उदयवीर सिंह का परिवार में जमीन का विवाद चल रहा है। रविवार की सुबह इसी बात पर हरेंद्र का विवाद हो गया। इस पर पुलिस बुला लिया। पुलिस के आने के बाद भी विवाद नहीं थमा।
पुलिस पूछताछ को एक घर में गई, तभी आरोपितों ने उसकी गर्दन पकड़ कर पुलिस की गाड़ी में धकेल दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। हरेंद्र उस वक्त नशे में भी था, परिवार वाले बेहोश होने का कारण भी नशा समझ रहे थे। उसी हालत में युवक को स्वजन घर ले आये। यहां देर रात युवक की मृत्यु हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।