Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसे नशे में बेहोश समझकर सो गया परिवार, रात में उसकी मौत; जमीनी विवाद में पुलिस की गाड़ी में गला पकड़ कर धकेला था

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:29 PM (IST)

    अलीगढ़ में जमीन विवाद के चलते एक युवक की पुलिस वाहन में धक्का-मुक्की के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार में जमीन को लेकर विवाद था जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया था। पुलिस के पहुंचने पर भी स्थिति नहीं संभली और हाथापाई में युवक को पुलिस वाहन में धकेल दिया गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी मृत्यु हो गई।

    Hero Image
    अलीगढ़ में मृतक हरेंद्र का फाइल फोटो।

    मनीष तिवारी अलीगढ़। जमीन विवाद में परिवार के लोग इतने हावी हो गए कि पुलिस आने के बाद भी उनका गुस्सा नहीं रुका। पुलिस के 112 वाहन में युवक को गर्दन पकड़ कर धकेल दिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। देर रात घर में ही युवक ने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदयवीर का परिवार से चल रहा है जमीन का विवाद

    पिसावा अंदोष माजरा मीरपुरदहोड़ा हरेंद्र सिंह पुत्र उदयवीर सिंह का परिवार में जमीन का विवाद चल रहा है। रविवार की सुबह इसी बात पर हरेंद्र का विवाद हो गया। इस पर पुलिस बुला लिया। पुलिस के आने के बाद भी विवाद नहीं थमा।

    पुलिस पूछताछ को एक घर में गई, तभी आरोपितों ने उसकी गर्दन पकड़ कर पुलिस की गाड़ी में धकेल दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया। हरेंद्र उस वक्त नशे में भी था, परिवार वाले बेहोश होने का कारण भी नशा समझ रहे थे। उसी हालत में युवक को स्वजन घर ले आये। यहां देर रात युवक की मृत्यु हो गई।