Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के नवनिर्माण में माहेश्वरी समाज का योगदान : बिरला

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 08 Feb 2021 02:15 AM (IST)

    अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा व अलीगढ़ माहेश्वरी समाज ने किया लोकसभा अध्यक्ष का सम्मान। ...और पढ़ें

    Hero Image
    देश के नवनिर्माण में माहेश्वरी समाज का योगदान : बिरला

    जासं, अलीगढ़ : अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा व अलीगढ़ माहेश्वरी समाज ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सम्मान किया। बिरला ने कहा कि माहेश्वरी सामाज ने हर क्षेत्र कार्य किया है। देश की आजादी लड़ाई लड़ी तो देश आजादी के बाद देश की विकास के लिए इंडस्ट्रीज लगाईं। उद्योग धंधों से लोगों को रोजगार दिए हैं। देश के विकास में समाज का बड़ा योगदान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सादानी इंडस्ट्रीज प्रागण में आयोजित समारोह में बिरला ने कहा कि भगवान महेश की माहेश्वरी समाज पर हमेशा कृपा बरसती है। समुद्र में मंथन हुआ था, तब भगवान महेश ने अमृत देवताओं को दिया, विष खुद पी लिया। यह माहेश्वरी समाज के संस्कार हैं। इससे पहले बिरला के साथ एटा के सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, रघुवंश राठी, प्रदीप, नवनीत माहेश्वरी, राकेश मोहता व सुभाष बोहती ने दीप प्रज्जवलित किया। अलीगढ़ माहेश्वरी महासभा के जिलाध्यक्ष संजीव माहेश्वरी ने बिरला का स्वागत दिया।

    मंचासीन अतिथियों में ग्रुप आफ मेदांता के चेयरमैन व सासद अनिल अग्रवाल, नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता, राज्यमंत्री संदीप सिंह, भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकात माहेश्वरी, महासभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री विनीत केला, रामकुमार सादानी, सासद सतीश गौतम थे। संचालन अभय माहेश्वरी व योगेश माहेश्वरी ने किया। बुलंदशहर के सांसद भोला सिंह, शहर विधायक संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, ग्रुप आफ ओजोन के चेयरमैन प्रवीण मंगला आदि मौजूद थे। राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री विनीत केला व जिलाध्यक्ष संजीव माहेश्वरी ने बिरला को पगड़ी पहनाई। गिर्राज गोदानी, अशोक पैथोलॉजी सुभाष हरकुट, प्रदीप हरकुट, अमन राठी,योगेश राठी ललित आदि ने स्मृति चिह्न दिया। पटका नरेंद्र माहेश्वरी, विजय माहेश्वरी, नरेंद्र माहेश्वरी ऊर्फ पोलू, अन्नू केला, विजय पचिसिया ने पहनाया। इस मौके पर सुभाष हरीकिशन माहेश्वरी, भाजपा के जिला महामंत्री गोपाल माहेश्वरी, अंकित मोहता, अभिनव गोदानी, अंकुर गोदानी, संजय मोहता आदि मौजूद थे।

    लोन से सिक्योरिटी मांग रहे बैंक

    सादानी इंडस्ट्री में प्रमुख उद्योगपतियों से लोकसभा अध्यक्ष ने मुलाकात की। ताला, हार्डवेयर व आर्टवेयर के निर्माण व निर्यात से जुड़ी जटिलताओं के बारे में अवगत कराया गया। बताया कि बैंकों में लोन देने में आनाकानी की जाती है। लोन के बदले में उद्यमियों की संपत्ति व स्टाक को बंधक बनाया जा रहा है। बिरला से परिचय लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष गौरव मित्तल ने कराया। उद्योगपति मनीष बंसल ने ताला-हार्डवेयर कारोबार के बारे में जानकारी दी। निर्यात से जुड़ी समस्याओं के साथ निर्यात की नीति को सरल व सुलभ किए जाने की मांग रखी। अजय पटेल ने एमएसएमई की जटिलताएं बताईं। बैंकिंग व्यवस्था को सरल कराने की मांग की। इस मौके पवन खंडेलवाल, प्रहलाद सिंह चौहान, सुनील पाली, तरुण सक्सेना, राहुल अग्रवाल आदि मौजूद थे।