अलीगढ़ में मेडिकल रोड पर दहाड़ा महाबली, आसपास के लोग बोले-बढिय़ा है
सेंटर प्वॉइंट पर तो दुकानों को ध्वस्त कर दिया, मेडिकल रोड जाकर देखें तब पता चलेगा । कुछ ऐसी ही बातें सेंटर प्वॉइंट पर चलाए गए अतिक्रमण अभियान के बाद ...और पढ़ें

अलीगढ़ (जेएनएन)। 'सेंटर प्वॉइंट पर तो दुकानों को ध्वस्त कर दिया, मेडिकल रोड जाकर देखें तब पता चलेगा '। कुछ ऐसी ही बातें सेंटर प्वॉइंट पर चलाए गए अतिक्रमण अभियान के बाद हो रही थीं। अतिक्रमण हटाने वाली टीम ने मेडिकल रोड का ही रुख किया। नगर निगम की टीम यहां निशान रात में ही लगा चुकी थी। जेसीबी (महाबली)ने दोदपुर तिराहे के पास वाली दुकानों पर पंजा चलाया तो बाजार में खलबली मच गई। दुकानदार खुद ही अतिक्रमण तोडऩे में जुट गए। यह सिलसिला जकरिया मार्केट तक रहा। कई दिग्गजों के मकानों की दीवार व दुकानों को ध्वस्त किया गया। खास बात ये रही कि पूरा अभियान शांतिपूर्वक रहा। किसी ने विरोध करने की हिम्मत तक नहीं की। यह अभियान सेंटर प्वॉइंट से भारतीय स्टेट बैैंक मुख्य शाखा की ओर चलना था, मगर रात भाजपा के विधायक व सांसद डीएम से मिले तो दबाव में आए प्रशासन ने रात में ही चिह्नांकन कराकर सोमवार को मेडिकल रोड पर अतिक्रमण हटाया।
एक साइड में होगा 6.50 मीटर चौड़ा
दोदपुर तिराहे से जकरिया मार्केट तक नगर निगम ने 13 मीटर रोड चौड़ा करने का लक्ष्य रखा है। यानी एक साइड में 6.50 मीटर रोड चौड़ा होगा। इस चौड़ाई के अनुसार दुकान व मकानों पर निशान लगाए गए हैं। कहीं एक मीटर से अधिक अतिक्रमण ध्वस्त किया जा रहा है तो कहीं एक से दो फुट। एससीएम द्वितीय रेनू सिंह, एसीएम प्रथम रंजीत सिंह, सीओ तृतीय पंकज कुमार श्रीवास्तव व जोनल ऑफीसर अजीत राय टीम के साथ दो जेसीबी लेकर सुबह 10:30 बजे दोदपुर चौराहे पर पहुंचे। लाल निशान रात में ही लगाए गए थे, सो लोगों को समझने में देर नहीं लगी।
लोगों ने खुद ही की ताडफ़ोड़
ज्यादा नुकसान से बचने के लिए कुछ लोग खुद ही कुदाल-गहदारे लेकर तोडऩे में जुट गए। लोगों को इसके लिए समय भी दिया गया। जकरिया मार्केट से लौटते समय जेसीबी ने अधिक कहर ढहाया।
दवा की दुकान से हुई शुरूआत
सबसे पहले दवा की दुकान नंबर-16 की छजली को गिराया। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की रैंप, बराबर में कोल्ड डिं्रक की दुकान का शटर, दुकान नंबर-27 की छजली, बराबर में ही एक मकान की छजली को ध्वस्त कर दिया। परचम पार्टी के कार्यालय के आगे के हिस्से को तोडऩे के बाद गीतकार जावेद अख्तर के दोस्त फरहान मुजीद के मकान की दीवार, शफी मंजिल की दीवार के साथ कांग्रेस नेता वसीम अहमद, सपा महानगर अध्यक्ष सैयद जावेद अजीज, पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इशहाक समेत कई नामचीनों के मकानों की दीवार तोड़ दी।
जाम में फंसे लोगों ने, अभियान को सराहा
मेडिकल रोड पर चलाए गए अभियान के दौरान जाम भी लगा। लोग परेशान भी हुए ,लेकिन अभियान को सराहा भी। कहा, रोज-रोज के जाम से अब निजात मिल जाएगी। प्रशासन अगर ईमानदारी से काम करता है तो यह रोड शानदार हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज को जाने वाली एंबुलेंस भी जाम में नहीं फसेंगी।
अज्जू इशहाक की हुई झड़प
नगर निगम की टीम रविवार रात मेडिकल रोड पर निशान लगाने गई तो सपा नेता अज्जू इशहाक की झड़प हो गई। एसीएम रंजीत सिंह के अनुसार अज्जू स्वयं तोडऩे के लिए तीन-चार दिन का समय मांग रहे थे, जो नहीं दिया गया। अज्जू का कहना था कि टीम में एक व्यक्ति नशे की हालत में था, जो सभी से बात नहीं कर रहा था। उसी को समझाया गया था। मैं तो कहूंगा कि पूरे प्रदेश में ऐसा अभियान चलाया जाए। 2019 में भाजपा को पता चल जाएगा। बाद में एसएसपी भी मेडिकल रोड पहुंचे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।