अलीगढ़ में आटो पार्टस की दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान
Fire in auto parts shop उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके में एक आटो पार्टस दुकान में आग लग गई। आग मे करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग की घटना से आसपास के लोगों में खलबली मच गई।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। हरदुआगंज कस्बा में रामघाट रोड पर गांधीआश्रम की दुकानों में संचालित आटो पार्टस की दुकान में बीती रात आग लग गई। आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मचा रहा। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। आग में लाखों रूपये का सामान जल गया।
कस्बा हरदुआगंज में बगीची के पास मोहल्ला गुड़ियाई के फजलर्रहमान गांधीआश्रम की दुकानों में आटो पार्टस की दुकान चलाते हैं। फजल ने बताया कि उनकी दुकान में विद्युत कनैक्शन नहीं है। मंगलवार शाम को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात्रि में अचानक आग सुलग उठी। कई घंटे बाद आग तेज लपटें व धुआं उठने पर आसपास में हड़कंप मच गया। सूचना पर थाना पुलिस व दमकल ने पहुंचकर कर आग पर काबू पाया। आग से दुकान में रखी तीन बाइक सहित करीब पांच लाख का सामान जलना बताया गया है। अज्ञात द्वारा रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई है।
असंतुलित होकर पलटी कैंटर
इगलास : कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार जा रहे एक ट्रेलर ने कैंटर चालक को साइड नहीं दी। हादसे में असंतुलित होकर कैंटर सड़क पर पलटी गई। शुक्र रहा चालक व क्लीनर के ज्यादा चोट नहीं आई। हादसा कोतवाली की हस्तपुर चौकी क्षेत्र में केके कोल्ड स्टोर के समीप हुआ। कैंटर में धागा भरा हुआ था।
बुधवार को काशीपुर से एक कैंटर पीओपी धागा लेकर किशनगढ़ के लिए जा रही थी। इगलास कोतवाली क्षेत्र में रात्रि तीन बजे हस्तपुर चौकी से एक किमी. आगे सामने से आ रहे ट्रेलर ने कैंटर चालक को साइड नहीं दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर चालक गाड़ी को तेज रफ्तार लेकर जा रहा था। ट्रेलर चालक द्वारा साइड न देने से कैंटर चालक स्टेयरिंग पर संतुलन खो बैठा और गाड़ी सड़क पर पलट गई। गाड़ी की पलटने की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं, ट्रेलर चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। चालक व क्लीनर ने कानूने कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया। सड़क पर गाड़ी पलटने से वाहनों को निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोतवाली पुलिस का कहना है कि चालक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कराई गई है। यदि तहरीर दी जाती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।