Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Election 2024: 'नफरत फैलाने वालों पर लगाना ताला', अलीगढ़ के जिस मैदान से पीएम मोदी ने भरी थी हुंकार, वहीं से अखिलेश ने किया पलटवार

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 03:29 PM (IST)

    Akhilesh Yadav Rally In Aligarh Lok Sabha Seat अखिलेश यादव ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। यहां अब मन की बात नहीं संविधान की बात हो। एनसीआरबी का आकड़ा बताता है कि एक लाख किसानों आत्महत्या कर ली। क्या जवाब है सरकार के पास। कोई जवाब है सरकार के पास। जहां किसान दुखी है। नौजवान नौकरी और रोजगार के लिए परेशान है।

    Hero Image
    Aligarh News: अलीगढ़ में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अलीगढ़ में मतदान होना है। सोमवार कोनुमाइश मैदान के कोहिनूर मंच से अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित किया। अखिलेश ने कहा कि 10 साल कोई छोटा-मोटा समय नहीं होता है, बहुत लंबा समय होता है। जिन्हें मौका दिया गया। दिल्ली में भी सरकार, यूपी में भी सरकार। जनता की तरफ से आवाज आ रही है सांसद जी हाजिर हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश ने कहा कि चुनाव के रुझान तो बाद में आते हैं, लेकिन अभी दिल्ली वालों का और लखनऊ वालों का भाषण सुना होगा। चुनाव के रुझान आने लगे हैं। इंडिया गठबंधन की चर्चा होने लगी है। जो पश्चिम से हवा चली है, पश्चिम के लोगों ने मतदान किया है उस मतदान ने ऐलान कर दिया है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी का सफाया होने जा रहा है।

    नफरत फैलाने वालों पर लगाओ ताला

    पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि एक ऐसा ताला बनाओ जो भाजपा के गलत मंसूबों पर हमेशा हमेशा के लिए लगा दिया जाए। नफरत फैलाने वालों पर ऐसा ताला लगा देना जैसा कि हमेशा हमेशा के लिए नफरत बंद हो जाए। अलीगढ़ में एक बार नहीं कई बार सौहाद्र का परिचय दिया है, यह जो हमारी मिली जुली संस्कृति है, हम लोग मिलजुल कर रहते हैं। 

    ये भी पढ़ेंः ट्रक में गोभी-प्याज बताकर पुलिस को भटकाते रहे युवक, जब सब्जी की बोरियों को खाेलकर देखा तो भाैचक्के रह गए सभी

    ये भी पढ़ेंः Liquor Shop Closed: तीन दिन तक बंद रहेंगे इस जिले में शराब के ठेके और मॉडल शॉप, अगर बिक्री की तो होगी सख्त सजा

    पेपर लीक से नौजवान परेशान

    नौजवान जानता होगा मेहनत करके पढ़ाई करते हैं, अच्छी कोशिश करके लेकिन इस सरकार में पेपर लीक हो गया। केवल एक पेपपर लीक नहीं हुआ है जितनी परीक्षाएं हुई है सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। सरकार ने आपका एक तिहाई जीवन बर्बाद कर दिया आपके जीवन से खिलवाड़ कर रही है सरकार। अग्निवीर जैसी व्यवस्था कर दी। व्यवस्था आधी अधूरी है, यह कोई पक्की नौकरी नहीं है। हमारा नौजवान पक्की नौकरी चाहता है। 

    comedy show banner
    comedy show banner