Hathras News : दूध में गिरी छिपकली, पीने से तीन लोग बीमार, हालत में सुधार
Hathras News हाथरस के गांव ढकपुरा में दूध में छिपकली गिर गयी उसी दूध को बेटे को पिलाया और चाय बनाकर खुद और बेटी को पिलाया जिससे तीनों की हालत खराब ह ...और पढ़ें

हाथरस, जागरण संवाददाता । Hathras News : कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव ढ़कपुरा में बुधवार सुबह दूध और चाय पीते ही एक परिवार के दो मासूम बच्चों व उनकी मां की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों के पिता ने दूध को बारीकी से देखा तो छिपकली मरी हुई पड़ी थी। मरी हुई छिपकली को देख परिवार के लोग घबरा गए। आनन-फानन में दोनों मासूम बच्चों व महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पति ने देखा दूध में छिपकली : Village Dhakpura निवासी दिनेश सैनी की पत्नी रेनू सैनी ने बुधवार सुबह दूध गर्म किया था। इसके बाद महिला ने अपने छह साल के बेटे आदित्य को दूध पिला दिया और उसी दूध से चाय बनाकर बेटी पायल सैनी को पिला दी और खुद भी पीली। कुछ समय बाद तीनों की तबीयत खराब हो गई। तीनों घर पर ही उल्टी करने लगे और उन्हें चक्कर आने लगे। यह देख परिवार के लोग घबरा गए। पति ने जब दूध को देखा तो छिपकली मरी हुई पड़ी थी। तत्काल तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। district hospital की इमरजेंसी में तैनात डाक्टर का कहना है कि तीनों खतरे से बाहर हैं और उनकी सेहत में सुधार है।
रोड किनारे वृद्ध का मिला शव
सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी 68 वर्षीय वृद्ध का शव गांव में ही सोमवार देर शाम रोड किनारे मिला तो वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना पर स्वजन व पुलिस पहुंच गई। स्वजन शव को देख रोन-बिलखने लगे। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव निवासी 68 वर्षीय अभिलाष सोमवार को घर से चले गए। जब शाम वह घर नहीं आए तो स्वजन द्वारा उनकी काफी तलाश की गई,लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। देर शाम राहगीर व गांव के अन्य लोगों को गांव जाने वाले रास्ते में रोड किनारे उनका शव मिला। वृद्ध के शरीर पर जगह-जगह जले हुए निशान मिले। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।