Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्कमान गेट मन्दिर पर रात से ही लग जाती है लाइन, भक्तों की उमड़ रही भीड़ Aligarh news

    By Parul RawatEdited By:
    Updated: Sat, 24 Oct 2020 01:42 PM (IST)

    प्राचीन नव दुर्गा पथवारी मंदिर शहर के तुर्कमान गेट पर स्थिति है । यह मन्दिर अति संवेदनशील क्षेत्र में है इस बजह से इस मन्दिर पर चौबीस घंटे पुलिस भी तैनात रहतीं हैं । अष्टमी व नवमी की पूजा के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है।

    भक्तजन सुबह के चार बजे से लंबी लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं

    अलीगढ़, जेएनएन :  प्राचीन नव दुर्गा पथवारी मंदिर शहर के तुर्कमान गेट पर स्थिति है । यह मन्दिर अति संवेदनशील क्षेत्र में है इस बजह से इस मन्दिर पर चौबीस घंटे पुलिस भी तैनात रहतीं हैं । अष्टमी व नवमी की पूजा के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    सुबह चार बजे से लगती है लाइन

    इस पथवारी मंदिर की इतनी मान्यता है कि भक्तजन सुबह के चार बजे से लंबी लाइन लगाकर खड़े हो जाते हैं और बारी-बारी से माता के दर्शन कर पूजा अर्चना करते हैं कहते है माता के दरवार से कोई खाली हाथ नहीं जाता है जिसकी जो इच्छा होती है वो दर्शन मात्र से पूरी हो जाती है ।


    100 से अधिक सेवक

    इस मंदिर की व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री इन्द्रपाल सिंह संभालते हैं इन्द्रपाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मन्दिर में भक्तों के बहुत भीड़ हो जाती है जिसकी व्यवस्था को संभालते हुए हमने 100 से अधिक यहां मन्दिर सेवक बनाये हैं जो कि मन्दिर में भीड़ के समय मन्दिर की सारी व्यवस्था में मन लगाकर जुट जाते हैं और किसी को कोई परेशानी नहीं होने देते बारी बारी से सभी भक्तों को माता के दर्शन करातें हैं और बताया कि मन्दिर में हर समय प्रसाद का वितरण चलता रहता है। इस मन्दिर में अभी मन्दिर निर्माण का कार्य चल रहा है जल्द ही इस मन्दिर को भव्यता के साथ दो मंजिल का यह मन्दिर बनाया जायेगा। इसमें मुख्य रूप से मंदिर कमेटी अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह, महामंत्री सतीश माहौर, आदि अन्य सेवक मौजूद रहे।