अलीगढ़ में फाइनल ड्राई रन वाले दिन मिल जाएगी कोविड वैक्सीन!
कोरोना से बचाव को अगले सप्ताह वैक्सीनेशन शुरू होने की संभावना।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : देशभर में 16 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन का एलान सरकार ने कर दिया है। इसके लिए 11 जनवरी को फाइनल ड्राई रन होगा। इससे पहले आमजन के साथ अधिकारियों को वैक्सीन मिलने का इंतजार है। कहा जा रहा है कि ड्राई रन वाले दिन ही जिले को वैक्सीन प्राप्त हो जाएंगी। शनिवार को सीएमओ व अन्य अधिकारिय़ों ने कोल्ड चेनों का निरीक्षण कर इंतजामों को परखा।
बीते साल नौ अप्रैल को कोविड-19 का पहला केस मिलने के बाद से ही जिले में जंग छिड़ी हुई है। कुछ लोगों को छोड़ दें तो हर कोई कोरोना के खिलाफ खड़ा हो गया। मास्क का इस्तेमाल, सैनिटाइजेशन व शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने से धीरे-धीरे संक्रमण कम होता चला गया। तमाम लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं, इससे इस वायरस का जड़ से खात्मा नहीं हो पा रहा। ये स्थिति पूरे देश और दुनिया में है। अब वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। हर कोई वैक्सीन मिलने का इंतजार कर रहा है। सबसे ज्यादा हेल्थ वर्कर्स की नजर वैक्सीन पर है, क्योंकि उनका ही सबसे पहले वैक्सीनेशन होगा।
पांच जनवरी को एक ड्राई रन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। वैक्सीनेशन से पहले 11 को फाइनल ड्राई रन होगा। सूत्रों की मानें तो इसी दिन वैक्सीन मुख्यालय पर आने की संभावना है। हालांकि, आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है।
सीएमओ डॉ. बीपीएस कल्याणी ने बताया कि वैक्सीन हमें कब मिलेगी, इस बारे में स्पष्ट सूचना नहीं है। व्यवस्था बनाने के मद्देनजर इसके वैक्सीनेशन से चार-पांच दिन पहले मिलने की संभावना जरूर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।