School Excellence Award-2022 : शिक्षक बन दिया ज्ञान, गुरु बनकर दें दिशा : योगेंद्र
School Excellence Award-2022 अलीगढ़़ में बुधवार को शहर के उत्कृष्ट स्कूल संचालकों को स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। यह कार्य ...और पढ़ें

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। School Excellence Award-2022 : दैनिक जागरण की ओर से बुधवार को जीटी रोड स्थित आभा ग्रांड होटल में शहर के उत्कृष्ट स्कूल संचालकों को ‘School Excellence Award-2022’ से सम्मानित किया गया। प्रदेश सरकार में Higher Education Minister व कार्यक्रम के Chief Guest Yogendra Upadhyay ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों के गुरुजनों को स्मृति चिह्न, शाल व पौधा भेंट किए। मंत्री ने कहा है कि शिक्षा वो क्षेत्र है जो मानव जीवन को तराशती है। गुरु वही है जो पहले प्रतिभा तलाशें और फिर तराशें। ज्ञान देने का काम शिक्षक करते हैं। मगर जरूरी है कि गुरु बनकर विद्यार्थी के जीवन को दिशा दें।

रिश्तों में कोई स्वार्थ नहीं होता : इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ Higher Education Minister Yogendra Upadhyay ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने अपने अनुभव भी साझा किए। कहा, जब वे कक्षा तीन में थे तो उनके शिक्षक जगन्नाथ पंडित जी थे। वे कक्षा में गुरुभक्त बालक, राष्ट्रभक्त बालक, मातृभक्त बालक आदि की छोटी-छोटी कहानी सुनाते थे। उससे जो संस्कार अवचेतन में आते थे, वो दिशा देते थे, तराशते थे। कहा, रास्ते में पड़े हुए पत्थर का कोई वजूद नहीं होता, खाली कैनवास का कोई अर्थ नहीं होता, मगर जब छेनी हथौड़ी से कोई पत्थर को तराशता है तो वो पत्थर पूज्य होता है। माता-पिता-गुरु देवतुल्य हैं। क्योंकि इन रिश्तों में कोई स्वार्थ नहीं होता।
गुरुजन ही होते हैं शिल्पकार : स्वागत भाषण में दैनिक जागरण के Editor-in-Charge Umesh Shukla ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के आगे बढ़ने में उसके माता-पिता व उसकी खुद की काबिलियत तो होती ही है लेकिन उसकी प्रतिभा को तराशने वाले असली शिल्पकार गुरुजन ही होते हैं। कहा कि गुरुजन बच्चों को दुर्भावना से नहीं बल्कि उसकी भलाई के लिए दंड देते या मारते हैं। मगर मौजूदा परिदृश्य में इसका अभाव हो गया है। इस पर चिंतन-मनन करने के लिए भी कहा। जनरल मैनेजर अखिल भटनागर ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बच्चों ने बांधा समा : सम्मान समारोह में शरद Personality And Grooming Center (एसपीजीसी) के निदेशक शरद गुप्ता व कोरियोग्राफर शकील खान के निर्देशन में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार पेशकश दी। ग्रंथ राठी, गौरांशी राठी, मुस्कान खेर, तनिष, रूही सक्सेना ने गणेश वंदना की। पावनी गुप्ता, ज्योति सैनी, गौरांशी ने कृष्ण भजन की मधुर पेशकश से सभी का मन मोहा। नोएडा से आईं शबनम राजपूत व अलीगढ़ से अंकिता राठी ने संचालन किया।
नन्हीं क्रिवी के भजन ने जीता दिल : पांच वर्षीय नन्हीं बच्ची क्रिवी गुप्ता ने अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम... भजन गाकर सभी की तालियां बटोरीं।
इन्हें किया गया सम्मानित : St. Fidelis Senior Secondary School के प्रिंसिपल फादर एलायस कोरिया, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल श्याम कुंतेल, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रवीण अग्रवाल, बाबूलाल जैन इंटर कालेज के प्रिंसिपल अंबुज जैन, टीआर गर्ल्स इंटर कालेज की प्रिंसिपल डा. इंदू सिंह, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंध समिति से शीतल नंदन, पावना इंटरनेशनल स्कूल से आरती निगम, थ्री डाट्स सेवा मार्ग स्कूल से डायरेक्टर पुष्पा शर्मा, अंकुर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अंकुर शर्मा, इंग्राहम इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ प्रवक्ता सैयद हसन, साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अर्नव गुप्ता, एवीपी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन इंद्रपाल सिंह, डीएसबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक संजय गोयल, जीडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर मुकुल वार्ष्णेय, अकादमिक हाइट्स स्कूल एंड बचपन प्ले वे के प्रबंध निदेशक प्रशांत बंसल, बाबा श्योदान सिंह वीरमति देवी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर गजवीर सिंह, एसटीएस (मिंटो सर्किल) स्कूल एएमयू के प्रिंसिपल फैसल नफीस, सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स एएमयू की प्रिंसिपल नगमा इरफान, नरचर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अशोक कुलश्रेष्ठ, बचपन प्ले स्कूल अलीगढ़ की प्रिंसिपल पारुल जिंदल को सम्मानित किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।