Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में खेलो इंडिया का पहला स्टेडियम युवा कल्याण विभाग के नाम हस्तांतरण

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2022 01:11 PM (IST)

    अलीगढ़ के धनीपुर ब्‍लाक में 40 बीघा जमीन पर बने खेल इंडिया के पहले स्‍टेडियम का हस्‍तांतरण युवा कल्‍याण विभाग के नाम हो गया है। इसका निर्माण करीब साढ़े तीन साल में पूरा हुआ है। कुछ दिन पहले कार्यदायी संस्‍था ने निर्माण कार्य पूरा कर लिया है।

    Hero Image
    धनीपुर ब्लाक के अलहदादपुर में खेलो इंडिया के पहले स्टेडियम का हस्तांतरण युवा कल्याण विभाग के नाम हो गया है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। धनीपुर ब्लाक के अलहदादपुर में 40 बीघा जमीन पर बनकर तैयार हुए खेल इंडिया के पहले स्टेडियम का हस्तांतरण युवा कल्याण विभाग के नाम हो गया है। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्टर कारपोरेशन ने 6.10 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया है। करीब साढ़े तीन साल में यह निर्माण कार्य पूरा हुआ है। अब जल्द ही इसके लोकार्पण की संभावना है। दो दिन पहले हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने 2018 में खेलो इंडिया के तहत अलहदादपुर में 40 बीघा जमीन में जिले का सबसे बड़ा बहुउद्देशीय स्टेडियम बनाने का फैसला लिया था। इसके लिए 6.10 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था। उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन को इसके निर्माण की जिम्मेदारी मिली थी। कुछ दिन पहले कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य पूरा कर लिया। दो चरणों में यह निर्माण कार्य हुआ है। इसमें पहले चरण में स्टेडियम में हाकी, फुटबाल, क्रिकेट, एथलेटिक्स व लान टेनिस के साथ इंडोर गेम्स मसलन बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, बिलियर्ड् स्नूकर की सुविधाएं दी गई हैं। दूसरे चरण में मैदान से जुड़े कार्य पूरे हुए।

    हस्तांतरण की हुई प्रक्रिया

    निर्माणदायी संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन ने निर्माण कार्य के बाद अब इसका हस्तांतरण कर दिया है। युवा कल्याण विभाग अब इसका संचालन करेगा। जल्द ही इस स्टेडियम के लोकार्पण की उम्मीद है। इसके बाद इसमें खेलकूद शुरू कर दिए जाएंगे। इस स्टेडियम की शुरुआत के बाद अफसरों का मकसद रहेगा कि ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी खेल-कूद प्रतियोगिताएं इसी में कराई जाएंगी। इसके शुरू होने से रामघाट रोड स्थित स्टेडियम का बोझ भी कम होगा।

    2013 से शुरू हुए थे प्रयास

    अलहदादपुर में तैयार हुए इस स्टेडियम के निर्माण में पूर्व प्रधान पति व छात्र नेता अर्जुन सिंह भोलू का विशेष योगदान है। उन्होंने बताया कि मई 2013 में तत्कालीन डीएम राजीव रौतेला एवं तत्कालीन एडीएम प्रशासन संजय चौहान ने ग्राम समाज की 20 बीघा जमीन स्टेडियम के नाम की थी। नवंबर 2015 में तत्कालीन डीएम अभिषेक प्रकाश ने भी इतनी जमीन और दे दी। इसके बाद 2018 में काम शुरू हुआ।

    इनका कहना है

    कार्यदायी संस्था ने दो दिन पहले स्पोर्ट्स स्टेडियम को युवा कल्याण विभाग के नाम हस्तांतरण कर दिया है। अब जल्द ही इसका लोकार्पण हो जाएगा। इसके बाद खेलकूद से जुड़ी प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी। जिले के लिए स्टेडियम की सौगात बड़ी उपलब्धि है।

    अंकित खंडेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी