अलीगढ़-आगरा राजमार्ग पर रोडवेज बस और कंटेनर में भिड़ंत, चार की मौत, 20 से अधिक घायल
आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर सासनी के पास रोडवेज बस और दूध के टैंकर की टक्कर में 20 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई। घायलों को हाथरस के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना बिलखोरा मोड़ पर हुई, जहां बस ने ओवरटेक करने की कोशिश की। हादसे के बाद राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया और बचाव कार्य जारी है।

अलीगढ़ में सासनी पर दुर्घटना के बाद पलटा दूध का टैंकर और रोडवेज बस। फोटो: जागरण
जागरण संवाददाता, हाथरस। आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर सासनी के पास गुरुवार की शाम भीषण हादसा हुआ। यहां बाइक को ओवरटेक कर रही बस सामने से आ रहे अनियंत्रित दूध के टैंकर से टकरा गई। टैंकर चालक शराब के नशे में बताया जा रहा है। दाेनों वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत के बाद बस पलट गई। हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई। जिनमें एक बच्चा और बस का परिचालक भी शामिल है। 21 लोग घायल हुए हैं। चार लोगों को गंभीर हालत में अलीगढ़ भेजा गया है। दो घंटे जाम से हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई।
कासगंज डिपो की रोडवेज बस अलीगढ़ से आगरा जा रही थी। वहीं आगरा की ओर से दूध का टैंकर आ रहा था। सासनी से थोड़ा पहले गांव समामई के निकट बिलखोरा मोड़ पर बस एक बाइक सवार को ओवरटेक कर रही थी। सामने से दूध का टैंकर तेज गति से आ रहा था। टैंकर को रोड पर लहराते हुए देख रोडवेज के चालक ने बस को दाईं ओर मोड़ दिया। तेज गति से टैंकर परिचालक वाली साइड से बस में टकराया।
इसके बाद बस अनिंयत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चीखपुकार मच गई। कई थानों की पुलिस फोर्स वहां पहुंच गई। राहत कार्य शुरू किया गया। बस के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकला गया। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी लाया गया। यहां डाक्टर ने 10 वर्षीय कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश निवासी तिलौठी सासनी और बस परिचालक 32 वर्षीय अर्जुन पुत्र किशनलाल निवासी नगला गुलाबी, थाना बागवाला एटा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। अन्य घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। यहां उपचार के दौरान हाथरस के इगलास अड्डा हाथरस निवासी 45 वर्षीय महाराज सिंह और 50 वर्षीय सोनू पुत्र रमेश चंद्र हरिनगर सासनी ने भी दम तोड़ दिया। कुल 21 लोग घायल हुए। इनमें से चार लोगों को अलीगढ़ रेफर किया गया है।
यह हुए घायल
सगीर निवासी आशानगर सासनी, बबली पत्नी ओम प्रकाश तिलौठी, अंजना कुमारी छत्तरपुर हाथरस जंक्शन, कल्पना गुप्ता पत्नी दीपक गुप्ता, उनका बेटा आरव निवासी सासनी, सुखबीर पुत्र कालीचरन निवासी हड़ोली सासनी, काजल पुत्री सलीम, अयान पुत्र जावेद, मायरा पुत्री सोनू विजयगढ़, गफ्फार पुत्र इंसाफ अली निवासी जमालपुर सासनी, आशिफ निवासी बिजलीघर सासनी, योगेश और वीरपाल निवासीगण माछुआ हरदुआगंज अलीगढ़, जावेद और उसकी पत्नी नजमा निवासी विजयगढ, मुकेश देवी पत्नी महाराज सिंह इगलास अड्डा, वारिश अली, शान मोहम्मद, मुख्त्यार, राजकुमार निवासीगण अल्लेपुर चंदपा, टैंकर चालक खेमचंद्र चौधरी।
इनका कहना है
आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर सासनी के पास बस और टैंकर में आमने-सामने से टक्कर हुई है। इसमें चार लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 21 घायल हुए हैं। हादसे के पीछे बाइक को बचाने के चक्कर में बस और टैंकर में भिड़ंत की बात सामने आई है। तहरीर के अनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। - चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसपी हाथरस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।