Aligarh Municipal Corporation : हाउस टैक्स को लेकर सांसद से मिला संयुक्त व्यापार मंडल
Aligarh Municipal Corporation अलीगढ़ में नगर निगम द्वारा बढ़ायेे गए संपत्ति कर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद सतीश गौतम से मिला। सांसद ने तत्काल आमजनों के पक्ष में अफसरों को पत्र लिखा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Aligarh Municipal Corporation : संपत्तिकर (house tax) को लेकर united trade board का एक प्रतिनिधि मंडल MP Satish Gautam से मिला। उन्हें पांच से 10 गुना बढ़ाए गए इस टैक्स वृद्धि को वापस करने की मांग की। साथ ही वर्ष 2017 में नगर निगम अफसरों द्वारा एरियर लगाने का विरोध भी किया है। सांसद गौतम ने तत्काल अफसरों को आमजन के पक्ष में पत्र लिखा। वहीं पार्षदों के साथ हुई व्यापार मंडल के संयोजकों की बैठक में 25 अगस्त को होने वाली निगम बोर्ड की बैठक को लेकर मंथन किया गया। रविवार को शाम साढ़े चार बजे Surrender Complex से व्यापारी बाजारों में भ्रमण करेंगे।
सांसद के सामने व्यापारियों ने रखा पक्ष : MP Satish Gautam को व्यापार मंडल के मुख्य संयोजक ओपी राठी, संयोजक सतीश माहेश्वरी व प्रदीप गंगा ने नगर निगम अफसरों की मनमानी व व्यापारियों का पक्ष रखा। दिनेश चंद्र शास्त्री व कमल गुप्ता ने बताया कि दूसरे शहरों के नगर निगमों में 20 प्रतिशत छूट का प्रावधान है, यहां 10 प्रतिशत ही छूट है।
बैठक में ये लोग रहे शामिल : इस मौके पर संयोजक मास्टर ओम प्रकाश वार्ष्णेय, रेलवे रोड समर्पण कांप्लेक्स में शाम को पार्षदों के साथ बैठक हुई। इसमें सौरभ अग्रवाल सिक्स संस, मनोज अग्रवाल, संजय वार्ष्णेय, दीपक गर्ग, रत्नाकर आर्य, उमेश गौर, दिनेश कुमार अग्रवाल, मुकेश कुमार जिंदल, राजेश अग्रवाल, पंकज गर्ग, दिनेश चंद्र वार्ष्णेय, अखिल गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद इमरान खान, शाकिर अली, राजू पासवान, पुष्पेंद्र सिंह व वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।